गुरुवार, 15 दिसंबर 2022

आवासों की प्रगति की नियमित समीक्षा सुनिश्चित करें: विश्नोई

लापरवाही बरतने वाले ग्राम विकास अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश

बाड़मेर, 15 दिसम्बर। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत स्वीकृत एवं प्रगतिरत आवासों की प्रगति की नियमित समीक्षा सुनिश्चित करें। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने गुरुवार को ग्राम विकास अधिकारियों की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए यह बात कही।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने कहा कि विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक ग्रामीण इलाकों का निरंतर भ्रमण करें तथा प्रधानमंत्री आवास योजना में बन रहे आवासों की प्रगति की नियमित समीक्षा सुनिश्चित करें। इस दौरान लाभार्थियों को आवास निर्माण के लिए प्रेरित करने के साथ कार्य में रुचि नहीं दिखाने वाले लाभार्थियों के खिलाफ पुलिस प्रकरण दर्ज करवाने की कार्रवाई भी प्राथमिकता से की जाए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी बिश्नोई ने कहा कि राज्य सरकार आवास निर्माण को लेकर बेहद गंभीर है इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत वार आवास निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित ग्राम विकास अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अन्य विकास कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। बिश्नोई ने कहा कि अधिकारी-कर्मचारी टीम भावना से कार्य करते हुए निर्धारित समय सीमा तक आवास निर्माण कार्य को पूरा करवाएं। इसके लिए जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों का भी अपेक्षित सहयोग लिया जाए।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने लापरवाही बरतने वाले ग्राम विकास अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के लिए भी निर्देशित किया। समीक्षा बैठक के दौरान जिला परिषद के अधिशाषी अभियंता भैराराम बिश्नोई प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्रगति से अवगत कराया। इस दौरान ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग की विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...