बुधवार, 14 सितंबर 2022

आबकारी विभाग की कार्यवाही, अवैध शराब व ट्रक जब्त

बाड़मेर, 14 सितम्बर। अवैध शराब के परिवहन, संग्रहण एवं उत्पादन की रोकथाम के लिए आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे नियमित अभियान के तहत मंगलवार 13 सितम्बर को सरहद टापरा अविस्थित नागाणाराय होटल के समीप ट्रक में 1010 कार्टूनों में भरी अवैध शराब एवं वाहन जब्त किया तथा वाहन चालक के विरूद्ध अभियोग दर्ज किया गया।

जिला आबकारी अधिकारी विनोद वैष्णव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार 13 सितम्बर को आबकारी वृत बालोतरा के आबकारी निरीक्षक भंवरलाल ने सिवाना सर्किल, मगा हाईवे बालोतरा रोड पर नाकाबंदी के दौरान कंटेनरनुमा वाहन ट्रक सख्या GJ-06-VV-8699 में लक्ष्मणराम पुत्र जुंजाराम जाट निवासी फोगिया सरा, मुढणों की ढाणी, सरणू चिमनजी, बाड़मेर के कब्जे से कुल 1010 कार्टूनों में अवैध फोर सेल इन पंजाब ओनली का मार्का निर्मित मदिरा की पव्वे व बोतले बरामद की है। 720 कार्टूनों में कुल 8640 अंग्रेजी शराब की बोतले व 290 कार्टूनों में कुल 13920 अंग्रेजी शराब के पव्वे भरी अवैध मदिरा बरामद की गई है।
उन्होनें बताया कि बरामद अवैध शराब की अनुमानित कीमत लगभग 74 लाख रूपये है। ट्रक व अवैध शराब को कब्जेराज लेकर वाहन चालक के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है। उन्होनें बताया कि उक्त कार्यवाही में भंवरलाल आबकारी निरीक्षण वृत बालोतरा, उमाराम गार्ड, चौखाराम सिपाही, बागाराम सिपाही एवं आबकारी जाप्ता शामिल रहे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...