बुधवार, 14 सितंबर 2022

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत अपीलो के निस्तारण के लिए नोडल व सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त

बाड़मेर, 14 सितम्बर। जिले में खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत प्राप्त आवेदनों निस्तारण से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए जिला स्तर पर नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए।

जिला कलक्टर लोक बन्धु ने बताया कि जिला स्तर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर को नोडल अधिकारी व जिला रसद अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। इसी प्रकार ब्लॉक स्तर पर मुख्य ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी को संबंधित ब्लॉक का सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया।
उन्होंने बताया कि अधिकृत संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये जाते है कि वे प्राधिकृत अधिकारी द्वारा खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत जोड़े गये आवेदन पत्रों में से 5 प्रतिशत आवेदन पत्रों की यादृच्छिक रूप से जाँच करेगे तथा संबंधित प्राधिकृत अधिकारी व सहायक नोडल अधिकारी अपने स्तर पर अपीलों के निस्तारण की स्थिति की नियमित रूप से समीक्षा कर तद्नुसार आवश्यक प्रगति सुनिश्चित करेंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...