बुधवार, 14 सितंबर 2022

इंजीनियरिंग कॉलेज में जे.के सीमेन्ट द्वारा आयोजित किया सेमिनार

बाड़मेर, 14 सितम्बर। राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर में जे.के. सीमेन्ट के तत्वावधान में इंजीनियरिंग महाविद्यालय में सेमिनार का आयोजन किया गया है।

अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.के. बिश्नोई ने बताया कि अभियांत्रिकी महाविद्यालय में समय-समय पर विभिन्न सेमिनार आयोजित करवाये जा रहे है जिससे यहां अध्ययनरत विद्यार्थी एक्सपर्ट द्वारा सेमिनार के माध्यम से तकनीकी ज्ञान अर्जित कर पा रहे है।
जे.के. सीमेन्ट के स्टेट टेक्नीकल सर्विसेज हेड विकास शर्मा ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को कम्पनी की सर्विसेज और वातावरण के बारे में बताया। जे.के सीमेन्ट इंजीनियर्स की पहली पसंद है, कम्पनी ने कोविड-19 की विकट परिस्थितियों में भी कई सामाजिक कार्य किये और शिक्षा के क्षेत्र में विŸाीय सहायता प्रदान की। शर्मा ने विद्यार्थियों को बेहतर भविष्य के लिए उनकी तकनीकी जानकारी को बढ़ाया जिससे युवाओं को सही दिशा मिल सके। इसी क्रम में रिटायर्ड एक्सईएन इंजीनियर सुखराम माचरा ने फाउण्डेशन इंजीनियरिंग, इसके प्रकार, ब्लेक कॉटन सोईल तथा आरसीसी के बारे में व्याख्यान के द्वारा युवाओं से विस्तृत चर्चा की। इस व्याख्यान के द्वारा सिविल के क्षेत्र में हो रहे बदलाव एवं विभिन्न नई तकनीकी जानकारी से अवगत कराया।
जे.के. सीमेन्ट के मार्केटिंग हेड नरेश चौधरी ने बताया कि किसी भी प्रोडक्स की डिमांड को बढ़ाने के लिए मार्केटिंग ट्रिक तथा टेकनिक्स से विद्यार्थियों को अवगत कराया। रिलेशनशिप मैनेजर अभिज्ञान जोशी ने महाविद्यालय के प्राचार्य, अतिथि प्रवक्ताओं और विद्यार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। महाविद्यालय के अतिथि प्रवक्ता एवं कार्यक्रम समन्वयक दिव्या खत्री द्वारा जे.के. सीमेन्ट के द्वारा ऐसे कार्यक्रम निरन्तर आयोजित किये जाने तथा समय-समय पर विद्यार्थियों को सिविल के क्षेत्र की नई-नई जानकारियों से अवगत कराने की अभिलाषा व्यक्त की।
एम.बी.एम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजय शर्मा ने बताया कि जे.के सीमेन्ट के एक्सपर्ट द्वारा महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए समय-समय पर सेमिनार का आयोजन कर विद्यार्थियों को अपना अनुभव साझा कर रहे हैं, जिससे यहां के विद्यार्थी सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ इण्डस्ट्री की कार्यविधि से भी रूबरू हो रहे है।
इसी प्रकार जे.के. सीमेन्ट कम्पनी द्वारा सिविल इंजीनियरिंग सम्बन्धित सेमिनार का आयोजन करवाया गया तथा महाविद्यालय के टीपीओ सेल से हिमांशु दवे ने बताया कि भविष्य में भी विद्यार्थियों के हित को देखते हुए इण्डस्ट्री के एक्सपर्ट द्वारा प्रेक्टिकल नॉलेज उपलब्ध करवाया जायेगा। जिससे विद्यार्थियों में तकनीकी ज्ञान में वृद्वि होगी एवं वे अपने भविष्य को तकनीकी क्षेत्र में एक नई दिशा दे पायेंगे।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...