गुरुवार, 8 सितंबर 2022

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, शुक्रवार को प्रभारी मंत्री करेंगे विधिवत शुभारंभ

अब राज्य सरकार देगी शहरों में भी रोजगार की गारण्टी

बाड़मेर, 8 सितंबर। गांवों के बाद अब शहरों में भी राज्य सरकार रोजगार की गारंटी देने जा रही हैं। इसी के तहत इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का शुक्रवार को जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई विधिवत शुभारंभ करेंगे। इस दौरान राज्य गोसेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन भी मौजूद रहेंगे।

    जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिले में बाड़मेर एवं बालोतरा शहरी क्षेत्रों में इंदिरा गांधी रोजगार गारंटी योजना का 9 सितंबर, शुक्रवार से आगाज होगा। जिला मुख्यालय पर सार्वजनिक श्मशान घाट पर इस योजना की शुरुआत की जाएंगी, जहां जिले के प्रभारी मंत्री एवं श्रम तथा कारखाना मंत्री सुखराम विश्नोई, राज्य गोसेवा आयोग अध्यक्ष एवं विधायक मेवाराम जैन, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, नगर परिषद सभापति दीलिप माली मौके पर ही श्रमिकों को रोजगार देकर गैंती फावड़े से योजना की शुरुआत करेंगे।

  उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर 9 सितंबर से इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना का शुभारंभ होगा। मनरेगा की तर्ज पर शहरी आईआरजीवाई में भी श्रमिक को फावड़ा, गेंती, तगारी, कैंची आदि उपकरण साथ लाने होंगे। योजना की शुरुआत के दिन आवश्यक होने पर श्रमिकों को उपकरण निकाय स्तर पर उपलब्ध कराए जा सकेंगे।

नगर परिषद के आयुक्त योगेश आचार्य ने बताया कि इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना में प्रति दिन कार्य की अवधि आठ घंटे सुबह 8 से शाम 5 बजे तक रहेगी। इस दौरान दोपहर 1 से 2 बजे तक भोजन अवकाश रहेगा। कार्य के उपरांत उसका फोटो अपलोड करना होगा। उन्हांेने बताया कि इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना के शुभारंभ के लिए समुचित तैयारी पूर्ण कर ली गई है।

उन्होने बताया कि इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना के तहत 553 लाख रूपये की लागत के कुल 18 कार्य स्वीकृत किए गए है जिनकी प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी की जा चुकी है। साथ ही पौधे, जेसीबी, बजरी-रोडी, सिमेन्ट, ट्री गार्ड्स की वार्षिक दर संविदा कर कार्य आदेश जारी किए जा चुके है। उन्होने बताया कि प्रथम दिन 2 कार्यो का चिन्हीकरण किया गया है, प्रथम दिन 200 से अधिक मजदूर नियोजित होंगे। उन्होने चयनित कार्यो के स्थल पर छाया, पानी एवं फस्ट ऐड की सम्पूर्ण व्यवस्था रखने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि संविदा कार्मिकों की भर्ती का कार्य पूर्ण हो चुका है।

ये हो सकेंगे कार्यः

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना मंे तालाब, बावड़ी, टांके की मिट्टी निकालने, सफाई एवं सुधार, श्मशान और कब्रिस्तानों में मूलभूत सुविधाओं सहित विकास, निकाय क्षेत्र के सामुदायिक शौचालयों एवं मूत्रालयों की मरम्मत एवं साफ-सफाई, मुख्य सड़कों के डिवाइडर की मरम्मत, पेंट, फुटपाथ की मरम्मत, पार्कों, डिवाइडरों पर पौधरोपण, उद्यानिकी कार्य तथा अवैध होर्डिंग, बैनर हटाने के कार्य करवाए जा सकते है।

श्रम और सामग्री का अनुपात 75ः 25 रहेगाः

निकायों को अनुमत कार्यों से संबंधित तकमीनों के नमूने उपलब्ध कराए जा चुके है। इसके अलावा भी यदि कोई पक्का कार्य कराना हो तो उसका एस्टीमेट अलग से तैयार कर श्रम एवं सामग्री की गणना करते हुए तकनीकी स्वीकृति जारी की जा सकेगी। कार्यों में श्रम एवं सामग्री का अनुपात 75ः 25 रखना होगा।

-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...