गुरुवार, 8 सितंबर 2022

प्रभावी पर्यवेक्षण को जिला कलक्टर पहुंचे अस्पताल-आंगनवाडी पर

 मिशन सुरक्षा चक्र

आनंददायी शिक्षा के लिए खुद बच्चों को कराया शिक्षण
बाड़मेर, 08 सितम्बर। जिला कलेक्टर लोक बंधु द्वारा चलाए जा रहे नवाचार मिशन सुरक्षा चक्र के प्रभावी पर्यवेक्षण के लिए गुरूवार को खुद कलक्टर ने विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया।
    इस दौरान उन्होने 6 माह से 19 वर्ष तक के बालक बालिकाओं एवं 19 वर्ष से उपर की सभी महिलाओं की ज्यादा से ज्यादा एनीमिया की जॉच कराने के निर्देश दिए ताकि उन्हें इससे मुक्ति मिल सके।
इस दौरान जिला कलक्टर ने धने का तला एवं सनूरा ताल में आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण कर पोषाहार वितरण एवं शिक्षण व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होने महिलाओं से चर्चा कर उन्हें उपलब्घ कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी भी ली। उन्होने अति कुपोषित बच्चों को आंगनवाड़ी वर्कस द्वारा लगातार फोलोअप करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि खतरे के लक्षणों वाली गर्भवती महिलाओं की गर्भकाल के दौरान कम से कम चार बार डॉक्टर से जॉच कराए। उन्होने एनीमिया के लक्षणों वाली बालिकाओं एवं गर्भवती महिलाओं की नामवार सूची बनाकर प्रत्येक सप्ताह फोलोअप करने को कहा। उन्होने महिलाओं से स्थानीय सब्जियों का अधिक से अधिक उपयोग लेने तथा पोषण का विशेष ध्यान देने को कहा।
धने का तला आंगनवाडी केन्द्र पर जिला कलक्टर ने बच्चों के संग कक्षा में बैठकर शिक्षण व्यवस्था को परखा तथा बालक-बालिकाओं से शिक्षण कार्य भी करवाया। इस दौरान उन्होने छात्रों से चित्रों के माध्यम से फलों एवं सब्जियों के नाम, हिन्दी वर्णमाला एवं जंगली जानवरों की पहचान आदि करवाकर उनके ज्ञान को भी परखा। इसके पश्चात् उन्होने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सरनू एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिणधरी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
  जिला कलेक्टर ने चिकित्सालयों में मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत दवाईयों की उपलब्धता की जानकारी ली तथा बेहतर मॉनिटरिंग करते हुए चिकित्सालयों में पर्याप्त दवाईयों की आपूर्ति सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना समेत राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लोगों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी सिणधरी वीरमाराम, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित, डब्लुएचओ डॉ. पंकज सुथार, अति. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अण्धिकारी डॉ. हरेन्द्र भाखर, सीडीपीओ सिणधरी रविन्द्र लालच, सीडीपीओ बाडमेर अम्बाराम वडेरा उपस्थित रहे।
-0-













कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...