बुधवार, 7 सितंबर 2022

खण्ड स्तर पर 12 सितम्बर से आयोजित होगी प्रतियोगिताएं

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल

पंचायत स्तर पर विजेता टीमें लेगी भाग

बाड़मेर, 07 सितंबर। राजीव गांधी ग्रामीण ओलपिंक खेल के द्वितीय चरण में जिले में 12 सितंबर से ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिताए आयोजित की जाएगी। 

  जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि 12 सितंबर से प्रारम्भ होने वाले दूसरे चरण में पंचायत स्तरीय प्रतियोगिताओ के विजेता खिलाड़ी भाग लेंगे। उन्होंने ‘राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक‘ के दूसरे चरण के आयोजन संबंधी सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि ग्रामीण ओलंपिक खेलों से संबंधित ब्लॉक स्तर पर मैदानों के चिन्हिकरण, खेल सामग्री की खरीद एवं टीमों का प्रैक्टिस सेशन आरम्भ हो कर दिए जाए। उन्होंने कहा कि बड़े स्तर पर ग्रामीण खेलों का आयोजन भाईचारे की भावना बढ़ाने का एक अवसर है, जिसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए।

जिला कलेक्टर ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर 12 सितंबर से चार दिन तक आयोजन होगा। इसमें कबड्डी, खो-खो, हॉकी, टेनिसबॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, और शूटिंग वॉलीबॉल खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण ओलिंपिक खेलों के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। 

 उन्होंने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक के सफल आयोजन के लिए खण्ड स्तर पर समितियों का गठन हो चुका है। ग्राम पंचायत स्तर पर विजेता टीम खण्ड स्तर पर 12 सितम्बर से आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेंगी। इसके पश्चात जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं 22 सितंबर से आयोजित की जाएगी।

  उन्होंने बताया कि खण्ड स्तर समिति के संयोजक पंचायत समिति के उपखण्ड अधिकारी होंगे तथा ब्लॉक विकास अधिकारी सदस्य सचिव होंगे। इसमें ब्लॉक पंचायत समिति के प्रधान, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, चिकित्सा एवं स्वास्थ विभाग व जिला खेल अधिकारी का प्रतिनिधि तथा राजकीय शारीरिक शिक्षक सदस्य होंगे।

   जिला कलक्टर ने ग्रामीण ऑलम्पिक खेलों के माध्यम से राज्य सरकार की फ्लैग शिप योजनाओं के प्रचार प्रसार के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक स्थल पर आईईसी सामग्री का प्रदर्शन, कोविड टीकाकरण, चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन, प्राथमिक चिकित्सा की समस्त जरूरी उपकरणों के साथ व्यवस्था उपलब्ध करवाने को भी कहा है। आयोजन स्थल पर आमजन के कोविड टीकाकरण के लिये भी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवायेंगे।

-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...