बुधवार, 28 सितंबर 2022

आवश्यक सेवाओं एवं फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा

 जिला कलेक्टर ने ली सप्ताहिक बैठक

सम्पर्क पोर्टल पर परिवादियों की सन्तुष्टि का प्रतिशत बढाए
बाड़मेर, 28 सितम्बर। जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिला कलक्टर लोक बंधु ने सप्ताहिक बैठक लेकर पानी, बिजली, सड़क, चिकित्सा समेत आवश्यक सेवाओं की समीक्षा की एवं फ्लैगशिप योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए।
    इस अवसर पर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने कहा कि दक्षिण पश्चिम मानसून की जिले से विदाई हो चुकी हैं। ऐसे में बारिश से क्षतिग्रस्त सड़को की मरम्मत का काम प्राथमिकता से किया जाए एवं दीपावली से पूर्व जिले की सड़कों को दुरुस्त कर दिया जाए।
  जिला कलेक्टर ने बारिश की सीजन के बाद मौसमी बीमारियों में बढ़ोतरी के चलते चिकित्सा संस्थानो में पर्याप्त दवाओं की उपलब्धता एवं चिकित्सा कर्मियों के मुख्यालय पर ठहराव सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में शिक्षण संस्थान खुल चुके हैं, इसलिए बच्चों को शत प्रतिशत कोरोना टीकाकरण किया जाए।
  इस मौके पर जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में राज्य सरकार के विभिन्न विभागो की पब्लिक सर्विस डिलीवरी संपर्क पोर्टल पर परिलक्षित होती है। उन्होंने पोर्टल पर दर्ज शिकायतो के समयबद्ध निस्तारण के साथ साथ सन्तुष्टि का प्रतिशत बढ़ाने को कहा।
    इस दौरान उन्होंने कहा कि आमजन को राहत पहुंचाने को प्रशासन चुस्त दुरुस्त रहे। उन्होंने कहा कि गांधी जयंती पर चिरंजीवी ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाए एवं व्यापक प्रचार प्रसार के जरिए वंचितों को योजना से लाभान्वित किया जाए। जिला कलेक्टर ने लम्पि स्किन डिजीज की समीक्षा करते हुए पशु चिकित्सा कर्मिकों को मुस्तेदी से काम करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकत भृमण करने को कहा।
  इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने बजट घोषणाओ की विस्तृत रूप से चर्चा की एवं सभी विभागों को सर्वोपरि प्राथमिकता से बजट घोषणा के कार्य पूर्ण करने को कहा। उन्होंने 30 सितम्बर तक की सिथति में सभी घोषणाओ की वस्तुसिथति पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिए।उन्होंने मिशन सुरक्षा चक्र के काम को मुस्तेद रहते हुए सटीक तरीके से करने को कहा। उन्होंने  कुपोषण एवं एनीमिया के साथ साथ सम्बंधित परिवार को सामाजिक सुरक्षा के दायरे को भी जांचने को कहा। उन्होने जनआधार नामांकन एवं सीडिंग कार्य की प्रगति समीक्षा की।
    इससे पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति से अवगत कराया। वहीं अतिरिक्त जिला कलेक्टर उम्मेद सिंह रतनू ने सम्पर्क पोर्टल पर बकाया प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में विभागीय जिला अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...