मंगलवार, 27 सितंबर 2022

चिरंजीवी योजना गरीबों के लिए बन रही जीवनदायिनी

 सफलता की कहानी

देराज को दिया चिरंजीवी ने सहारा तो हुआ पाँवों पर खड़ा
बाड़मेर, 27 सितंबर। जिले में मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना अब ग्रामीणों के लिए जीवनदायिनी साबित हो रही हैं। योजना से न केवल गरीबों का निजी अस्पतालो में मुफ्त उपचार हो रहा है बल्कि उन्हें लाइलाज बीमारियो से भी आसानी से मुक्ति मिल रही हैं।
    मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा प्रारंभ यह योजना जरूरतमन्द गरीबों के लिए सेहत का वह वरदान है, जिसने गरीबों की इस सबसे बड़ी चिन्ता को हमेशा-हमेशा के लिए दूर कर दिया है कि ईलाज के लिए पैसों का बन्दोबस्त कैसे होगा। अब मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की बदौलत ईलाज का सारा खर्च सरकार वहन कर रही है, ऐसे में धन के अभाव में ईलाज के मामले में सरकार ने हर किसी को पूरी तरह निश्चिन्त कर दिया है। आम जन के स्वास्थ्य सरोकारों की यह देश भर में अपनी तरह की अनूठी योजना लोकजीवन के लिए भविष्य की जरूरतों को पूरी करने वाली मददगार योजना के रूप में जनप्रियता के सोपान पर भी खरी उतर रही है।
    ऐसी ही कहानी सिणधरी निवासी देराज राम की है। देराज राम, जो की काफी समय से घुटनों के दर्द से परेशान थे, उन्होंने भी बाड़मेर ज्वाइंट हॉस्पिटल में घुटनो का ऑपरेशन करवाया गया जो की मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के अंतर्गत बिलकुल निशुल्क किया गया। जो कि आम तौर निजी अस्पताल में दो-तीन लाख रुपये में किया जाता है।
  अब देराज मुख्यमंत्री जी का बहुत धन्यवाद देते जो की गरीबों के लिए मुख्यमंत्री योजना एक वरदान साबित हो रही है इनके परिजन बताते है की अगर चिरंजीव योजना न होती तो कभी इलाज नही करवा पाते।
-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...