बुधवार, 21 सितंबर 2022

गांधी जयंती पर होगी चिरंजीवी ग्राम सभाए

वंचितो को लाभान्वित करने को होगा व्यापक प्रचार प्रसार

बाड़मेर, 21 सितम्बर। जिले में आगामी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय वार्डो में चिरंजीवी ग्राम सभाओ का आयोजन किया जाकर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा। बुधवार को जिला कलक्टर लोक बंधु ने अधिकारियों की बैठक लेकर योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की सही और सम्पूर्ण जानकारी के साथ योजना के सभी नये प्रावधानों की जानकारी प्रत्येक परिवार को मिले, इसके लिए 2 अक्टूबर से पूरे प्रदेश में प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर पर चिरंजीवी ग्रामध्वार्ड सभाओं का आयोजन किया जाएगा। उक्त चिरंजीवी ग्रामध्वार्ड सभाओं में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का पूरा परिचय एवं पात्रता, योजना में पंजीयन से वंचित ग्रामध्वार्ड के प्रत्येक परिवार को पंजीयन करने हेतु प्रेरित करना, योजना में पंजीकरण की प्रक्रिया एवं आवश्यक दस्तावेज के बारे में जानकारी, योजना में देय लाभ एवं उपलब्ध पैकेजेज की जानकारी, योजना में पैनलबद्ध जिले के सभी सरकारी एवं निजी अस्पतालों की जानकारी एवं बजट घोषणा वर्ष 2022-23 की अनुपालना में योजना में किये गये नवीन प्रावधानों की जानकारी कराई जाएगी।
उन्होने बताया कि इस विशेष चिरंजीवी ग्रामध्वार्ड सभा में मेडिकल ऑफिसर, ग्राम सेवकध्पंचायतीराज विभाग के कनिष्ठ लिपिक, आशा सहयोगिनी, आंगनवाडी कार्यकर्ता, राजीव गांधी युवा स्वयं सेवक एवं अन्य फील्ड स्टाफ के द्वारा ग्राम पंचायत के सभी सदस्यों और उपस्थित आमजन को उक्त जानकारी प्रदान की जाएगी।
उन्होने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारम्भ किया गया है, जिसमेें योजना के लाभार्थियों को 10 लाख रूपये तक निःशुल्क इलाज योजना से सम्बद्ध सभी सरकारी तथा निजी अस्पतालों में उपलब्ध करवाया जा रहा है। योजना में अब तक 1 करोड़ 34 लाख परिवार जुड़ चुके है। योजना से लगातार अभावग्रस्त और गरीब मध्यम आय के परिवारों को मुश्किल समय में निःशुल्क इलाज का लाभ मिल रहा है। उन्होने बताया कि योजना से आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले इसके लिए योजना का व्यपक प्रचार प्रसार आवश्यक है इसके लिए उन्होने योजना से सम्बद्ध सभी सरकारी तथा निजी अस्पतालों में राजस्थान स्टेट हैल्थ एश्योरेन्स के पत्रांक द्वारा दिये मापदण्ड और प्रावधान अनुसार योजना से सम्बद्ध सभी सरकारी तथा निजी अस्पतालों में आईईसी करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में कार्यरत फील्ड स्टाफ का आमुखीकरण कर योजना में रजिस्टेªशन से वंचित सभी परिवारों का उनके द्वारा योजना में पंजीयन सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर गजराज समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...