सोमवार, 19 सितंबर 2022

‘पालनहार पखवाड़ा’ अभियान प्रारम्भ

बाड़मेर, 19 सितम्बर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, बाड़मेर द्वारा सोमवार 19 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक ‘पालनहार पखवाड़ा’ अभियान चलाया जाएगा।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, बाड़मेर के सहायक निदेशक पुखराज सारण ने बताया कि जिला कलक्टर महोदय के निर्देशानुसार सोमवार 19 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक ‘पालनहार पखवाड़ा’ अभियान चलाया जाएगा। जिसके अंतर्गत शिक्षा विभाग, सांख्यिकी विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से पालनहार लाभार्थियों को शत् प्रतिशत वार्षिक नवीनीकरण करवाया जाना है। पालनहार योजना राज्य सरकार महत्त्वपूर्ण फ्लैगशिप योजना है जिसके अंतर्गत जिले में 25233 बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं। नवीनीकरण/सत्यापन के अभाव में पालनहार लाभार्थियों के लाभ की राशि रुक जाएगी। पालनहार योजना संचालन नियम, 2022 के अनुसार शैक्षणिक सत्र में सत्यापन नहीं करवाने पर आवेदन स्वतः ही निरस्त हो जाएगा। अतः सभी पालनहार शैक्षणिक सत्र में अध्ययनरत् होने का प्रमाण पत्र नजदीकी ई-मित्र से अपलोड करवाकर नवीनीकरण करवाया जाना सुनिश्चित करें।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...