बुधवार, 21 सितंबर 2022

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल, जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताए 29 सितंबर से

बाड़मेर, 21 सितम्बर। जिले में राजीव गांधी ग्रामीण ओलपिंक खेलों के अंतर्गत जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताए 29 सितंबर से शुरू होगी। इनमें विजेता खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओ में भाग लेंगी।

  जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2021-22 की घोषणा संख्या 62 की अनुपालना में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में ग्राम पंचायत एवं ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का समापन हो गया है। राज्य सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देश के अंतर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 29 सितंबर से 1 अक्टूबर 2022 तक किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व में जारी तिथि अनुसार 22 सितंबर 2022 से होना था जिसको अध्यक्ष राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर एवम् शासन सचिव युवा मामले एवं खेल विभाग के मध्य हुई बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता दिनांक 29 सितंबर 2022 से 1 अक्टूबर 2022 तक तीन दिवसीय आयोजित होगी एवं जिला स्तरीय प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता की पुरुष एवं महिला वर्ग की विजेता टीम ही भाग लेगी।
राज्य स्तरीय आयोजन 10 अक्टूबर से
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता के साथ-साथ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की तिथि बढ़ाई गई है जिसमें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 10 अक्टूबर 2022 से 13 अक्टूबर 2022 तक किया जाएगा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...