मंगलवार, 14 जून 2022

खनन गतिविधियों की निगरानी समिति की बैठक आयोजित

बाड़मेर, 14 जून। जिले में अवैध खनन सहित बजरी के अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण की रोकथाम के लिए गठित निगरानी समिति की बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने इस कार्य के लिए गठित एसआईटी की बैठक में कहा कि जिले में खनिज बजरी के अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण की रोकथाम हेतु संवेदनशील क्षेत्रों में सतत् निगरानी रखते हुए इसकी रोकथाम के लिए लगातार कार्यवाही जारी रखी जावें। उन्होने कहा कि अवैध खनन के संभावित स्थलों पर विशेष फोकस रखा जाकर बड़े स्तर पर कार्यवाही की जाए। उन्होने संबंधित उपखण्ड अधिकारियों को अवैध खनन की रोकथाम हेतु नियमित बैठके करने तथा नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होने उपखण्ड अधिकारियों, पुलिस विभाग, वन विभाग, परिवहन विभाग व खनिज विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि नदी में जहां पर खनिज बजरी का अवैध खनन जेसीबी/एक्सकेवेट्र द्वारा किया जाना पाया जाए, उनके विरूद्ध आकस्मिक चैकिंग कर प्रभावी कार्यवाही की जावें ताकि अवैध खनन सोर्स पर ही नियंत्रित हो सकें।  
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह भाटी ने कहा कि जिले में बिना नम्बर की वाहनों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही की आवश्यकता है। उन्होने बताया कि जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाएं चिन्तनीय है। उन्होने बताया कि दुर्घटनाओं का मुख्य कारण ऑवर स्पीडिंग भी है।
बैठक में खनि अभियन्ता भगवानसिंह ने बताया कि जिले में खनिज विभाग, एसआईटी मय आरएसी द्वारा खनिज बजरी के अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर जुर्मानला लगाया जाता है तथा समय समय पर आकस्मिक चैकिंग एवं छापामारी कर अवैध खनन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।
उन्होने बताया कि 15 मई से 13 जून तक संयुक्त अभियान के दौरान अवैध खनन के विरूद्ध प्रभावी काय्रवाही करते हुए अवैध खनन के 2, अवैध परिवहन के 39 एवं अवैध भण्डारण का एक प्रकरण सहित कुल 42 प्रकरण दर्ज कर कुल 57 लाख अठावन हजार रूपये की वसूली की गई है। साथ ही 3 एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है।
बैठक में जिला परिवहन अधिकारी संजीव चौधरी, सहायक वन संरक्षक दीपक कुमार मौजूद रहें। वहीं संबंधित उपखण्ड अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी बालोतरा एवं संबंधित अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े रहें।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...