मंगलवार, 14 जून 2022

बीमा सहायको उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य स्तरीय सम्मान

    बाड़मेर, 14 जून। निदेशालय राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, राजस्थान जयपुर द्वारा राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग कार्यालय बाड़मेर के सहायक प्रशासनिक अधिकारी नन्द कुमार दवे, वरिष्ठ सहायक रिड़मल राम, डंूगराराम, सहायक कर्मचारी कमलपुरी गोस्वामी को बीमा परिपक्वता अभियान 01.04.2022 में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित करने पर विभाग के वरिष्ठ अतिरिक्त निदेशक किशनाराम ईशरवाल द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग बाड़मेर के उपनिदेशक गिरधारी राम गोदारा ने बताया कि इस विभाग सभी कार्मिको के अथक प्रयासो से प्रथम बार शत् प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया। बीमा सहायको ने राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग बाड़मेर के 01.04.2022 को परिपक्व हो रही 545 बीमा पॉलिसियो का कुल राशि रूपये छत्तीस करोड़ उन्नीस लाख़ नवासी हजार एक सौ छियानवे का भुगतान आदेश पारित कर नया कीर्तिमान स्थापित किया।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...