बुधवार, 18 मई 2022

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत तरंग-2022 का शुभारम्भ

बाड़मेर, 18 मई। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में तीन दिवसीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम तरंग-2022 का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम के पहले दिन के आयोजन आदर्श स्टेडियम के इंडोर बेडमिंटन कोर्ट में हुआ। कार्यालयाध्यक्ष कमल पंवार ने सभी प्रतिभागियों को खेलभावना से प्रतियोगिताओं में भाग लेने की प्रतिज्ञा कराई तदुपरांत बेडमिंटन एवं टेबल टेनिस की प्रतियोगिताएं आयोजित हुई ।

बेडमिंटन में सभी इंजिनियरिंग ब्रांच के विद्यार्थियों ने भारी उत्साह दिखाया। केमिकल इंजीनियरिंग के तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने अपना परचम लहराते हुए प्रथम तीनों स्थान प्राप्त किये। इन मुकाबलों में छात्र चौतन्य शर्मा, तन्मय मत्तड तथा शुभम शर्मा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। टेबल टेनिस प्रतियोगिता में प्रथम वर्ष मैकेनिकल के हेमांग शर्मा ने प्रथम, तृतीय वर्ष इलेक्ट्रिकल के हेमंत कुमार ने द्वितीय तथा प्रथम वर्ष इलेक्ट्रिकल के रोहित गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में संस्थान के प्रशांत जोशी, रोशन लाल, वासु देव, ममता चौधरी, ओमाराम चौधरी, शैलेन्द्र सैनी, किशन दवे, सूर्यप्रकाश, कैलाश, मोहम्मद हुसैन गौरी, कुलदीप, हमीराराम, ठाकराराम आदि उपस्थित रहे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...