बुधवार, 18 मई 2022

तेरह नए स्थानों पर खुलेगी इंदिरा रसोई

अब सिवाना में भी मुहैया होगा सस्ता एवं स्वादिष्ट भोजन

बाड़मेर, 18 मई। जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में बुधवार को इंदिरा रसोई योजना की  जिला स्तरीय समन्वय एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक आयोजित हुई।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि इंदिरा रसोई योजना राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना हैं एवं सरकार गरीब और जरूरतमंद लोगों को सस्ती दर पर स्वादिष्ट भोजन मुहैया कराना चाहती है। इसलिए इस योजना की बेहतर मॉनिटरिंग कर जिले में सभी इंदिरा रसोईयों में उच्च गुणवत्ता का भोजन निर्धारित दर पर मुहैया कराया जाए। उन्होंने वर्तमान गर्मी के मौसम के मद्देनजर ताजा एवं गर्म भोजन मुहैया कराने के निर्देश दिए। उन्होने नगर परिषद आयुक्त को समय समय पर भोजन की जांच कर गुणवता परखने को कहा।
  जिला कलेक्टर ने बताया कि जिला मुख्यालय के अलावा बालोतरा में तीन-तीन स्थानों पर राज्य सरकार द्वारा इंदिरा रसोई योजना के तहत गरीबों एवं जरूरतमंद लोगों को मात्र 8 रूपए में शुद्ध पौष्टिक भोजन मुहैया कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि इस योजना के शुभारम्भ से राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप कोई जरूरतमंद व्यक्ति भूखा नहीं सोएगा। योजना के सुचारू क्रियान्वयन के लिए आईटी आधारित मॉनिटरिंग की जा रही हैं।
  उन्होंने बताया कि बाड़मेर में विरधीचंद जैन बस स्टैंड, तिलक बस स्टैंड तथा चौहटन चौराहा पर इंदिरा रसाई संचालित की जा रही है। इसी तरह बालोतरा में क्षत्रियों का मोर्चा बस स्टैंड, नाहटा चिकित्सालय के सामने तथा नया बस स्टैंड पर इंदिरा रसोई संचालित की जा रही है।
13 नए स्थानों पर भी खुलेगी
इससे पूर्व नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया ने योजना की प्रगति से अवगत करवाया। उन्होने बताया कि नवीन इन्दिरा रसोई संचालन हेतु नगर परिषद क्षेत्र बाडमेर में मल्लीनाथ सर्किल के पास, कृषि उपज मंडी, राजकीय महाविद्यालय, महावीर पार्क परिसर, रीको औद्योगिक क्षेत्र एवं सिणधरी सर्किल बाडमेर एवं नगर परिषद क्षेत्र बालोतरा में कृषि उपज मण्डी, रेल्वे स्टेशन के पास, खेड रोड़, पुराना बस स्टेण्ड, समदडी रोड़ चुंगी नाका, जसोल फांटा बालोतरा तथा नव गठित नगर पालिका सिवाना में रा.उ.मा. बालिका विद्यालय में भी नई इंदिरा रसोई खोली जाएगी।
  बैठक के दौरान उपवन सरंक्षक संजय भादू, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश विश्नोई, कोषाधिकारी जसराज चौहान समेत सबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
  इस दौरान जिला कलेक्टर ने नई इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना की भी समीक्षा की तथा योजना का विस्तृत एक्शन प्लान बनाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन योजना, शहरी की भी समीक्षा की।
-0-






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...