गुरुवार, 19 मई 2022

जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक

प्रकरणों को गम्भीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश

बाड़मेर, 19 मई। जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित हुई।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंघु ने सतर्कता समिति के समक्ष विचाराधीन प्रकरणों पर संबंधित अधिकारियों से प्रकरणवार प्रगति समीक्षा पश्चात् अधिकारियों को सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को गम्भीरता से लेते हुए प्रत्येक प्रकरण पर संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि जन सुनवाई के सभी प्रकरण राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज किए जाए। साथ ही उपखण्ड स्तरीय जन सुनवाई के प्रकरण जिला स्तरीय जन सुनवाई से पूर्व निस्तारित किये जाये। उन्होने उपखण्ड अधिकारियों को ग्राम पंचायत स्तरीय जन सुनवाई का औचक निरीक्षण करने तथा राज्य स्तरीय प्रकरण उपखण्ड अधिकारी की टिप्पणी के साथ भेजेने के निर्देश दिए।
इस दौरान सतर्कता समिति में लक्ष्मणराम चौधरी द्वारा दर्ज श्रमिक कार्ड धारक के छात्र आवेदक को छात्रवृति एवं सरकारी सुविधा नहीं देने के प्रकरण में जांच के आदेश दिए गये। इसी प्रकार ग्राम पंचायत आकोडा में मनरेगा के अन्तर्गत बनाई गई ग्रेवल सड़कों के भुगतान संबंधी प्रकरण उच्च न्यायालय में स्टे होने के कारण लम्बित रखा गया। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निम्बलकोट में गलत तरीके से बिल बनाकर सरकारी राशि हडपने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करवाने संबंधी प्रकरण राज्य स्तर पर प्रेषित करने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान जन सुनवाई में परिवादियों द्वारा प्रस्तुत परिवेदनाओं की धैर्य के साथ सुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को प्रकरण भिजवाते हुए त्वरित कार्यवाही कर परिवादियों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। इस दौरान हाजी रहीम खां द्वारा मिरासी लोक संगीत कलाकार समाज हेतु कब्रिस्तान के लिए जमीन आवंटित करने, झाफली कला सरपंच निर्मला द्वारा ग्राम पंचायत झाफली कलां में कलाकार भवन की चार दिवारी बनवाने, सिरेमल द्वारा आम रास्ते का सीमांकन मुंगडा राजस्व सरहद से करवाकर आम रास्ते का अतिक्रमण हटवाने, चुतरसिंह द्वारा कृषि भूमि के बदले गैर मुमकिन पहाडी भूमि आवंटन कराने, जयरामाराम द्वारा निलंबन काल में निर्वाह भत्ता दिलाने, समस्त ग्रामवासी बाड़मेर ग्रामीण द्वारा अतिक्रमण हटवाने, किशनलाल द्वारा स्वीकृत ऋण की राशि दिलवाने, जेठूसिंह द्वारा पानी की समस्या दुरस्त करवाने, इशाक खान द्वारा पाईप लाईन से अवैध जल कनेक्शन हटवाने, चेनाराम चौधरी द्वारा जमीन का सीमाज्ञान करवाने, मोहनसिंह सोढ़ा द्वारा विद्युत विभाग द्वारा गिरे विद्युत पोल सही नहीं करने, श्रीमती पवनी, श्रीमती मीरा एवं श्रीमती कमला द्वारा रसद सामग्री उपलब्ध कराने, खंगारमल द्वारा खसरा नम्बर 56 में अतिक्रमण हटवाने, बलवन्ताराम द्वारा नामान्तरकरण भरवाने, बाबुलाल द्वारा कृषि कनेक्शन जारी करवाने समेत विभिन्न मुद्दों से जुडी 55 परिवेदनाएं प्रस्तुत हुई जिन्हें संबंधित अधिकारियों को जॉच एवं आवश्यक कार्यवाही कर परिवादियों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए गए।
इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलेक्टर उम्मेद सिंह रतनू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह, उपखण्ड अधिकारी समंदरसिंह भाटी, नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहें। उपखण्ड मुख्यालय के अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े रहें।  
-0-









कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...