शुक्रवार, 22 अप्रैल 2022

जिला स्तरीय टास्क फोर्स में बालिका शिक्षा को बढावा देने पर जोर

 बेटी बचाओं बेटी पढाओं


बाड़मेर, 22 अप्रेल। बेटी बचाओं, बेटी पढाओं योजना के जिला स्तर पर सूत्रण, क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण हेतु जिला स्तरीय फास्क फोर्स की बैठक शुक्रवार को जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने बालिकाओं में शिक्षा के महत्व को उजाकर करने हेतु ज्यादा से ज्यादा बालिकाओं का स्कूलों में नामांकन बढाने के निर्देश दिए ताकि जिले की महिलाओं की साक्षरता दर बढाई जा सकें । उन्होने शिक्षा सेतु योजनान्तर्गत ड्राप आउट बालिकाओं को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा से पुनः जोडा जाकर बालिकाओं में शिक्षा के स्तर को बढावा देने पर जोर दिया।
इस दौरान वन स्टॉप सेन्टर (सखी केन्द्र) के प्रबन्धक ने बताया कि केन्द्र के पास वर्ष 2021-22 में कुल 80 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनका निस्तारण किया गया। केन्द्र के पास ज्यादातर हिंसा से पीडित महिलाओं के प्रकरण प्राप्त होते है, जिनको काउन्सिलिंग द्वारा समझाईश कर निस्तारित किया जाता है। राजकीय विद्यालयों में बालिकाओं के शौचालय प्रबन्धन हेतु कार्ययोजना समसा के माध्यम से बनाने हेतु निर्देशित किया गया।
टास्क फोर्स के सदस्य सचिव प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बेटी बचाओं-बेटी बढाओं योजना प्रगति एवं आगामी रणनीति के बारे में अवगत कराया।
 बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण, सी.ओ. बाडमेर आनन्दसिंह, सीडीईओ बी.आर. प्रजापत समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...