गुरुवार, 21 अप्रैल 2022

भाडखा में कलस्टर स्तरीय जनसुनवाई आयोजित

ग्रामीणों ने बताई पानी मुख्य समस्या

बाड़मेर, 21 अप्रैल। ग्राम पंचायत भाडखा में उपखण्ड बारमेर की कलस्टर स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन उपखंड अधिकारी रोहित चौहान की अध्यक्षता में गुरुवार को हुआ।
  इस मौके पर उपखंड अधिकारी चौहान ने ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनी एवं समाधान का विश्वास दिलाया। उपखंड अधिकारी ने जनसुनवाई में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोरोना काल के बाद जनसुनवाई का कार्यक्रम पुनः चालू किया गया है। उन्होंने कहा कि इस जनसुनवाई की मंशा यह है कि विभागीय अधिकारी एवं ग्रामीणजन एक मंच के नीेचे बैठकर जनसमस्याओं को प्राप्त करे एवं उनके स्तर से होने वाली समस्याओं का समाधान मौके पर करके लोगों को राहत दे।
ग्रामीण ने मुख्य रूप से पानी की समस्या बताई। साथ ही गर्मी में बिजली कटौती के बारे में भी बताया। इस दौरान बाड़मेर गामीण विकास अधिकारी सुखराम विश्नोई एवं तहसीलदार दानाराम मौजूद रहे।
-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...