शुक्रवार, 22 अप्रैल 2022

जिला कलक्टर ने विभिन्न इंडीकेटर्स पर की समीक्षा

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

निःशुल्क चिकित्सा सेवाओं का हर व्यक्ति को हर हाल में मिले लाभ

बाड़मेर, 22 अप्रैल।चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार स्थित होल से वीडियो कोंफ्रेस के माध्यम से जिला कलक्टर लोक बंधू की अध्यक्षता में आयोजित की गई । 

    इस मौके पर जिला कलक्टर लोक बंधू ने मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना एवं मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना की ब्लॉकवार प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की। जिला कलक्टर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बीसीएमओ और प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना एवं मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना सबसे महत्वपूर्ण योजना है, इससे लाभान्वितों का डाटा, निर्धारित दवाईयों की उपलब्धता, डिमांड और निर्धारित जांचों से संबंधित डाटा ई-औषधि साफटवेयर में अपडेट रखें। इसके लिए संबंधित चिकित्सा संस्थान प्रभारी पूरी मॉनिटरिंग करते हुए प्रतिदिन रिपोर्ट का विश्लेषण भी करे ।

  मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि योजना से सम्बद्ध सरकारी अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों के पैकेज अधिक से अधिक बुक किए जाएं। जिला एवं उप जिला अस्पताल तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में नियुक्त सर्जन और फिजिषियन (विषेषज्ञ चिकित्सक) द्वारा योजना में शामिल आमजन को कैषलेस उपचार मुहैया करवाएं और चिकित्सा संस्थान प्रभारी प्रत्येक चिकित्सक का व्यक्तिगत रिपोर्ट कार्ड तैयार कर जिला मुख्यालय को भिजवाएं।

 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी.एल. बिशनोई ने कोविड टीकाकरण, परिवार कल्याण, नियमित टीकाकरण, टीबी उन्मूलन कार्यक्रम सहित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में वैक्सीन प्रिवेंटेबल डिजीज सर्विलेंस इंडीकेटर पर भी समीक्षात्मक चर्चा हुई।  

बैठक को जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रीत मोहिन्दर सिंह, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हरदान सारण, जिला औषध भंडार प्रभारी डॉ. संजीव मितल, विश्व स्वास्थ्य संगठन से सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर डॉ. पंकज सुथार, सीएसआर हेड केयर्न एंड वेधांता हरमीत सेरा ने भी संबोधित किया ।

ये रहे उपस्थित

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बालोतरा डॉ बी.एस. गहलोत, एनएचएम के डीपीएम सचिन भार्गव, डीएनओ मुकेश सिंघाडीया, जिला लेखा प्रबंधक अनिल व्यास, जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी, डीपीएम एनएचयुएम् अरविंद सांगवा, समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।

-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...