शुक्रवार, 29 अप्रैल 2022

पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव में संशोधन

जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य के लिए मतदान 10 मई को

सरपंच एवं पंच के लिए 7 मई से होगा मतदान
बाड़मेर, 29 अप्रेल। 5वीं एवं 8वीं बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं के संचालित होने से पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव के कार्यक्रम में संशोधन किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) लोक बंधु ने बताया कि संशोधित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान 10 मई को प्रातः 7 बजे से सांय 5 बजे तक होगा। जिला परिषद सदस्य के लिए मतगणना जिला मुख्यालय पर तथा पंचायत समिति सदस्य के लिए मतगणना पंचायत समिति मुख्यालय पर 11 मई को प्रातः 9 बजे से होगी। साथ ही उपप्रधान के लिए चुनाव 12 मई को निर्धारित किया गया है।
उन्होनें बताया कि सरपंच एवं पंच के लिए 7 मई को प्रातः 7 बजे से सांय 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात पंचायत मुख्यालय पर इसी दिन मतगणना भी होगी। इसके उपरांत उपसरपंच का चुनाव 8 मई को करवाया जाएगा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...