शुक्रवार, 29 अप्रैल 2022

अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय बुरहान का तला में नवीन सत्र से प्रवेश प्रारम्भ

बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अधिकाधिक प्रवेश फॉर्म जमा करवाने का आह्वान

बाड़मेर, 29 अप्रेल। जिले के ब्लॉक धनाऊ में राजकीय अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय बुरहान का तला में कक्षा 6 से कक्षा 8 तक में 100 बालिका आवासीय के लिए नवीन प्रवेश हेतु शैक्षणिक सत्र से प्रारंभ है, उक्त विद्यालय में अधिकाधिक छात्राओं के नामांकन एवं प्रवेश फॉर्म जमा करवाने का आह्वान किया गया है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान ने बताया कि जिले में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा वर्ष 2021-22 में राजकीय अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय बुरहान का तला में स्वीकृति प्रदान की गयी है। उक्त विद्यालय में कक्षा 6 से कक्षा 8 तक में 100 बालिका आवासीय के लिए नवीन प्रवेश हेतु शैक्षणिक सत्र से प्रारम्भ है, उक्त विद्यालय में रहवासीय एवं आवासीय विद्यालय की संपूर्ण सुविधा राजस्थान सरकार द्वारा वहन की जाएगी। उन्होनें क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों एवं नागरिकों से आह्वान किया है कि वे शिक्षा के क्षेत्र में बालिकाओं को आगे बढ़ने का अवसर देने के लिए अधिकाधिक छात्राओं के नामांकन एवं प्रवेश फॉर्म जमा करवाये।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...