गुरुवार, 28 अप्रैल 2022

जिला कलेक्टर पहुँचे सीमावर्ती गांवों में

चारा-पानी के जाने हाल, किसी भी सूरत में मिले जल

फील्ड से गायब कार्मिको को थमाया आरोप पत्र
बाड़मेर, 28 अप्रैल। जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में पीने का पानी तथा पशुओं के चारे के हालात जानने जिला कलेक्टर लोक बंधु गुरुवार साय समस्या ग्रस्त गांवों में पहुंचे। 
 इस दौरान जिला कलेक्टर बंधु ने ग्रामीणों से चर्चा कर पेयजल आपूर्ति के बारे में पूछा तो पानी की बेरियों में जलस्तर खुद देखा एवं पानी पीकर उसके गुणवत्ता की जांच की। वहीं ग्रामीणों के बीच चौपाल कर उनकी दिक्कतो के बारे में जानकारी ली।
 जिला कलक्टर ने गुरुवार को ग्राम पंचायत पादरिया एवं अभे का पार में पानी की बेरीयो का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान पानी भर रहे लोगो से वार्ता कर उनसे पानी की समस्याओ के बारे मे सुना तथा मौके पर मौजूद अधीक्षण अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व विकास अधिकारी रामसर को मनरेगा के तहत उक्त बेरीयो का जिर्णोउद्वार करने एवं हेण्डपम्प लगाने को कहा। साथ ही उक्त ग्राम पंचायत में आवश्यकतानुसार पानी की सुनिश्चता करने हेतु आवश्यक पेयजल परिवहन करने के निर्देश प्रदान किये। साथ ही जलजीवन मिशन के काम शीघ पुर्ण करने को कहा ताकि यहां नियमित जलापूर्ति हो सके। वे यहां मौजूद ग्रामीणों के साथ पादरिया के राजीव गांधी सेवाकेन्द्र में पहुंचे तथा यहा चौपाल लगा कर जनसुनवाई की।
   इस दौरान ग्रामीणों ने मुख्य रूप से उपस्वाास्थ्य केन्द्र पादरिया में स्वीकृत करने, ग्रेवल सड़क बनाने, स्कुल की चार दीवारी बनाने, कुपोषित बच्चों की स्वास्थ्य जांच संबंधी समस्याओं की जानकारी दी।इस पर जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निस्तारण करन के निर्देश प्रदान किये गये। जिला कलक्टर ने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से वेक्सीनेशन शत प्रतिशत लगाने एंव अधिकाधिक बच्चो को विधालय भेजने हेतु प्रेरित किया गया। 
 इसके बाद में जिला कलक्टर ने अभे का पार उपस्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। वक्त निरीक्षण ए.एन.एम श्रीमति आशा टाकर अनुपस्थित मिली। इस पर जिला कलेक्टर ने सम्बन्धित एएनएम को आरोप पत्र जारी करने को कहा। तत्पश्चात जिला कलक्टर द्वारा सीएचसी गागरिया का निरीक्षण किया। उन्होंने सीएसी प्रभारी को अधीनस्थ स्टॉफ को मुख्यालय पर उपस्थित सुनिश्चत करने एवं ओपीडी डाटा ऑनलाइन करने एवं दवाइयो की र्प्याप्त उपलब्धता सुनश्चित करने हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये। 
 गुरुवार साय को ही जिला कलक्टर ने तहसील कार्यालय रामसर का निरीक्षण कर संबधित अधिकारियों को अभाव संवत 2078 आदान-अनुदान से शेष रहे काश्तकारों के डाटा अपलोड करने तथा विभिन्न गतिविधियों की प्रभावी मॉनिटरीग करने के निर्देश प्रदान किये गये।
   निरीक्षण के दौरान उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा, अधीक्षण अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रकी विभाग भरतसिंह तथा तहसीलदार रामसर प्रेमचन्द उपस्थित रहे। 
-0-








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...