गुरुवार, 28 अप्रैल 2022

जिला कलक्टर ने की विभिन्न कार्यक्रमों की प्रगति समीक्षा

भीषण गर्मी के मद्देनजर पेयजल आपूर्ति सर्वोच्च प्राथमिकता हो

बाड़मेर, 28 अप्रेल। जिला कलक्टर लोक बंधु ने गुरूवार को जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की वर्चुअल बैठक लेकर राज्य सरकार के कल्याणकारी कार्यक्रमों एवं फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होने भीषण गर्मी के मद्देनजर पेयजल आपूर्ति कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।  
  इस दौरान जिला कलेक्टर लोक बंधु ने कोरोना टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि कोविड की दूसरी डोज में शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल की जाए एवं दूसरा टिका नही लगा रहे प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच कर हर हाल में इस काम को अंजाम दे। उन्होंने बूस्टर डोज एवं बच्चों को कोविड टीकाकरण के काम में भी तेजी लाने को कहा एवं अगले तीन दिन युद्धस्तर पर टीकाकरण करवा कर इस काम में तेजी लाने की हिदायत दी।
    जिला कलक्टर बंधु ने जिले में समस्याग्रस्त क्षेत्रों में अकाल सहायता के तहत खोले जा रहे पशु शिविर एवं चारा डिपों का नियमित रूप से पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण करने, आदान अनुदान में किसानों का डाटा ऑनलाईन करने, अकाल सहायता के तहत किये जा रहे पेयजल परिवहन की नियमित रूप से प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
  उन्होने कहा कि राज्य सरकार का स्वास्थ्य पर सर्वाधिक जोर हैं तथा प्रत्येक व्यक्ति का निशुल्क उपचार माननीय मुख्यमंत्री का मुख्य ध्येय हैं। इसलिए निशुल्क दवा एवं जांच योजना का जिले में बेहतर संचालन किया जाना चाहिए। उन्होने जनआधार नामांकन एवं सीडिंग कार्य की प्रगति समीक्षा की तथा एसडीआरएफ से कोरोना सहायता दिए जाने के बकाया प्रकरणों को ऑनलाईन करवाकर शीध्र सहायता राशि दिलाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने मुख्यमंत्री कोरोना सहायता के बकाया प्रकरणों का शीध्र निस्तारण करने को कहा।
  जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल एवं उच्चाधिकारियों से प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा की तथा जन समस्याओं का समयबद्ध रूप से गुणवतापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने सम्पर्क पोर्टल पर छः माह से अधिक पुराने प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण करने तथा बजट घोषणा वर्ष 2022-23 के अनुसार विभिन्न विभागों को भूमि आवंटन के बकाया प्रकरणों का शीध्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होने दिव्यांगजन एवं सिलिकोसिस प्रमाण पत्र के लम्बित प्रकरणों की स्कीनिंग करके तुरन्त निस्तारित करने को कहा। उन्होने जिले में राजस्व के बकाया सीमा ज्ञान एवं नामान्तरकरण के प्रकरणों की समीक्षा कर त्वरित निस्तारण के निर्देश प्रदान किए।
    इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स के भौतिक सत्यापन की प्रगति, अग्नि सहायता एवं आकाशीय बिजली एवं अंधड़-तूफान से क्षति के प्रकरणों, सिलिकोसिक के प्रकरणों एवं मुख्यमंत्री दुर्घटना सहायता के प्रकरणों के निस्तारण की प्रगति, संपरिवर्तन के बकाया प्रकरणों की प्रगति, लोक सेवा गारन्टी के प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा की। वहीं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन एवं सांसद आदर्श गांव योजना समेत विभिन्न बिन्दुओं की जिला एवं ब्लॉकवार समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।  
बैठक में उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर रोहित चौहान समेत विभागीय जिला अधिकारी उपस्थित रहें। वहीं उपखण्ड अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े रहें।
-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...