शनिवार, 26 मार्च 2022

विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रति भारी उत्साह

 थार महोत्सव-2022

बाड़मेर, 26 मार्च। थार महोत्सव और राजस्थान दिवस समारोह को लेकर पूरे जिले में जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है। यही वजह है कि पिछले 5 दिनों में खेल और विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में बढ़-चढकर हिसा ले रहे है।
अब तक के हुए रजिस्ट्रेशन के अनुसार क्रिकेट में पुरुषों की 21 और 2 महिलाओं की टीमें भाग ले रहीं हैं। इसी प्रकार कबड्डी में पुरुष वर्ग की 16 टीमें है और महिला वर्ग में 8 टीमें, बैडमिंटन में बॉयज की 32 टीमें और महिला वर्ग 31 टीमें, मिक्स्ड डबल्स में 8, मेन्स डबल्स में 16 टीमें शामिल हुई है। पुरुषों में 40 से ऊपर के खिलाड़ियों की 8 टीमें है। खो-खो में बॉयज और गर्ल्स की 4-4 टीमें हैं।  इसी प्रकार सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में चित्रकला में 73, रंगोली में 33, मेहंदी में 65, मांडणा में 23 प्रतिभागी शामिल होगें। लेकिन सबसे ज्यादा उत्साह थार सुंदरी और थार श्री को लेकर देखा जा रहा है। थार सुंदरी मुकाबले के लिए 86 और थार श्री के लिए 42 खिताब के लिए दावेदारी कर रहे हैं। पारंपरिक खेल में सतोलिया में 87, रूमाल झपट्टा में 17 ने दावेदारी पेश की है। 
शनिवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने कबड्डी के ड्रा निकालकर आयोजन की शुरुआत की। थार महोत्सव के नोडल अधिकारी रतनू ने बताया की अपेक्षा से अधिक टीमें होने के कारण मैच पहले शुरू करने जा रहे हैं ताकि 29-30 तक सभी के फाइनल खेले जा सकें।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...