रविवार, 27 मार्च 2022

थार महोत्सव का आयोजन सोमवार से, आकर्षक शोभा यात्रा से होगा आगाज

 विराट कवि सम्मेलन होगा मुख्य आकर्षण

बाडमेर, 27 मार्च। जिले में लोक कला, संस्कृति, इतिहास, पर्यटन एवं हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के उद्देश्य से थार महोत्सव एवं राजस्थान दिवस समारोह के कार्यक्रमों की श्रृंखला में थार महोत्सव का आगाज सोमवार 28 मार्च प्रातः से किया जाएगा। महोत्सव के प्रथम दिन के आदर्श स्टेडियम में रात्रि 9 बजे कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें शैलेश लोढ़ा, सत्यनारायण सत्तन, शबीना अदीब, जोनी बैरागी, दिनेश सिंदल, संजय झाला, अशोक चारण, विवेक पारीक सहित जानी मानी हस्तियां शिरकत करेंगे।
जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि बाडमेर जिले की लोक कला, संस्कृति, पर्यटन एवं हस्तशिल्प को जग जाहिर करने तथा पर्यटन विकास के मकसद से आयोजित किये जाने वाले थार महोत्सव में सभी की भागीदारी जरूरी है। उन्होने कहा कि थार महोत्सव के कार्यक्रमों में इस बार ख्यातिनाम कलाकारों को आमन्त्रित किया गया है।
उन्होने बताया कि थार महोत्सव का आगाज सोमवार को प्रातः 8 बजे स्थानीय गांधी चौक से शोभा यात्रा के साथ होगा, जिसके प्रातः 10 बजे आदर्श स्टेडियम पहुंचने पर थार सुन्दरी-थार श्री, दादा-पोता दौड़, पति-पत्नी दौड, पनिहारी मटका दौड़, रस्साकसी, साफा बांधो, राजस्थानी वेशभूषा, ढोल वादन, ऊंट श्रृंगार समेत रोचक मुकाबले एवं प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। इसी कड़ी में सांय 6 बजे आदर्श स्टेडियम में कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, गैर नृत्य प्रदर्शन तथा रात्रि 9 बजे आदर्श स्टेडियम में कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। कवि सम्मेलन में शैलेश लोढ़ा, सत्यनारायण सत्तन, शबीना अदीब, जोनी बैरागी, दिनेश सिंदल, संजय झाला, अशोक चारण, विवेक पारीक सरीके ख्यातनाम राष्ट्रीय कवि अपनी कविता का पाठ करेंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...