मंगलवार, 15 मार्च 2022

जिला कलक्टर ने की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा

 अधिकाधिक पात्र लोगों को लाभ पहुंचाने के निर्देश

बाड़मेर, 15 मार्च। जिला कलक्टर लोक बंधु ने मंगलवार को विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की तथा अधिकाधिक पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए है।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि राज्य सरकार जनहित से जुड़े कार्यो की प्राथमिकता तय करने के बाद ही विभिन्न योजनाओं को फ्लैगशिप घोषित कर उसे रोल मॉडल के रूप में क्रियान्वित करती है। इन योजनाओं से लोगों के व्यापक हित के मध्यनजर इन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता से संचालित किया जाकर अघिकाधिक लोगों को लाभान्वित किया जाए। उन्होने कोविड टीकाकरण के संबंध में प्रगति समीक्षा कर शत प्रतिशत लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने कोविड द्वितीय डोज से वंचित रहे लोगों को संबंधित विभागो से समन्वय कर संवेदनशीलता के साथ विशेष प्रयास कर शत प्रतिशत टीकाकरण कराने के निर्देश दिए। उन्होने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में रजिस्टेªशन की प्रगति, निःशुल्क दवा एवं जॉच योजना की प्रगति, निरोगी राजस्थान, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल, पेंशन एवं पालनहार योजन, जन सूचना पोर्टल, मुख्यमंत्री स्माल स्केल इन्डस्ट्रीज प्रमोशन स्कीम की प्रगति की समीक्षा की तथा अधिकाधिक पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर ने काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना, देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना की समीक्षा की तथा योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होने जन आधार नामांकन से शेष लोगों के अधिकाधिक नामांकन करवाकर अद्यतन सूचना भिजवाने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, आयुक्त नगर परिषद बाड़मेर दलीप कुमार पूनिया, जिला रसद अधिकारी महावीर प्रसाद व्यास, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भीखाराम प्रजापत, मुख्य आयोजना अधिकारी जसवंत गौड़ समेत संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...