मंगलवार, 15 मार्च 2022

उपभोक्ताआंे को उनके अधिकारांे के प्रति जागरूक करे: लोक बंधु

 जिला कलक्टर ने सूचना केन्द्र मंे विश्व उपभोक्ता दिवस पर प्रदर्शनी का किया शुभारंभ  

बाड़मेर, 15 मार्च। उपभोक्ताआंे को उनके अधिकारांे के साथ खाने-पीने की वस्तुआंे तथा पेट्रोल मंे मिलावट की जांच के बारे मंे सरल तरीके बताए जाए, ताकि आमजन आसानी से गुणवता के साथ सही एवं गलत की जांच कर सके। जिला कलक्टर लोक बंधु ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर सूचना केन्द्र मंे विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए यह बात कही। इससे पहले उन्हांेने प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि उपभोक्ताआंे को उनके अधिकारांे के बारे मंे जागरूक किया जाए, ताकि आमजन मंे उपभोक्ता अधिकारांे के प्रति जागरूकता मंे बढोतरी हो सके। उन्हांेने कहा कि समय-समय पर विभिन्न गतिविधियों के जरिए उपभोक्ताआंे के साथ होने वाली धोखाधड़ी, मिलावटी सामान, कम नाप-तोल, अमानक वस्तुआंे की बिक्री के बारे मंे जागरूक किया जाए। इस दौरान उन्होने पेट्रोल/डिजल मंे मिलावट की जांच एवं गैस चुल्हे के इस्तेमाल के दौरान बरती जाने वाली सावधानियांे तथा 10 किलो. फाइबर गैस सरेण्डर (पारदर्शी गैस सरेण्डर) के बारे में जानकारी ली।  
प्रदर्शनी मंे जिला रसद अधिकारी महावीर प्रसाद व्यास ने विभिन्न विभागांे की ओर से स्थापित किए गए काउंटरांे एवं उपभोक्ताआंे के अधिकारांे के बारे मंे जानकारी दी। प्रदर्शनी में डेयरी की ओर से शुद्ध दूध की जॉच करने, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से खाद्य पदार्थाें की जांच, डिस्काम की ओर से विद्युत मीटर की जांच, महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से पोषाहार, रसद विभाग की ओर से पास मशीन से खाद्य सामग्री वितरण के बारे मंे काउंटर स्थापित कर जानकारी दी गई। इसी तरह पेट्रोल में मिलावट की स्पॉट जॉच करने, गैस एजेन्सियों की ओर एलपीजी सलेण्डर के उपभोग, ईधन की बचत कीे जानकारियां दी गई। प्रदर्शनी में उपभोक्ताओं ने सम्मिलित होकर उपभोक्ता जागरूकता से संबंधित जानकारियां प्राप्त की।
इस दौरान फेयर डिजिटल फाइनेन्स थीम पर आधारित संगोष्ठी का आयोजन किया गया। लीड बैंक अधिकारी गिरधारीलाल ने बताया कि उपभोक्ता की जानकारी के अभाव में वह अपने अधिकारों का पूर्ण फायदा नहीं ले पाता है, उन्होने बताया कि प्रत्येक बैंक का एक टोल फ्री नम्बर होता है, जिसके द्वारा सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की जा सकती है। विश्वास सेवा संस्थान के सचिव राकेश कुलदीप ने ई मित्र पर कार्य संचालन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां के बारे में बताया। शुभम संस्थान के मुकेश व्यास ने बताया कि जन कल्याणकारी योजनाओं की आमजन तक जानकारी पहुंचनी आवश्यक है ताकि पात्र लाभार्थी योजनाओं से लाभान्वित हो सकें। संगोष्ठी के दौरान डेयरी के एस.एस. पुरोहित, बाबुलाल संखलेचा ने भी अपने विचार रखें। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी भूराराम गोदारा, विधिक माप विज्ञान के महेश चन्द्र जांगिड, बाडमेर सरस डेयरी के एस.एस. पुरोहित, जलदाय विभाग के जयराम समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...