मंगलवार, 15 मार्च 2022

मुख्य सचिव ने की कोविड वैक्सीनेशन की समीक्षा

 बाड़मेर, 15 मार्च। मुख्य सचिव ऊषा शर्मा ने विडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से जिला कलक्टर के साथ बैठक लेकर कोविड वैक्सीनेशन की प्रगति की विस्तार के साथ समीक्षा की।

इस दौरान उन्होने कोविड वैक्सीनेशन कार्य की जिलेवार समीक्षा की तथा द्वितीय डोज पर विशेष ध्यान देकर प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होने बताया कि 16 मार्च से 12 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड वैक्सीनेशन प्रारम्भ किया जाएगा। इस दौरान प्रिकॉशन डोज की प्रगति की समीक्षा की गई।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने कोविड वैक्सीनेशन की प्रगति से अवगत कराया। विडियों कॉफेसिंग के पश्चात् जिला कलक्टर लोक बंधु ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बाबूलाल विश्नोई को कोविड वैक्सीनेशन की द्वितीय डोज से वंचित रहे लोगों को संवेदनशीलता के साथ विशेष प्रयास कर प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होने वंचित रहे हैल्थ केयर वर्कर, फ्रन्ट लाइन वर्कस एवं 60 वर्ष से उपर के लोगों को विशेष कार्ययोजना बनाकर शत प्रतिशत प्रिकॉशन डोज लगाने के निर्देश दिए।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...