सोमवार, 14 फ़रवरी 2022

पॉलिटेक्निक डिप्लोमा की वरियता सूची जारी

बाड़मेर, 14 फरवरी। राजस्थान में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा इंजीनियरिंग को संचालित करने वाले प्राविधिक शिक्षा मंडल, राजस्थान, जोधपुर ने मई 2021 में आयोजित डिप्लोमा इंजीनियरिंग अंतिम वर्ष परीक्षा के परिणाम पश्चात वरीयता सूची जारी कर दी है। प्राविधिक शिक्षा मंडल से सम्बद्ध करीब 44 राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय एवं करीब 83 निजी पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में विभिन्न इंजीनियरिंग शाखाओं में डिप्लोमा प्रदान किया जाता है। वर्ष 2020-21 के परिणामों में बोर्ड द्वारा विभिन्न इंजीनियरिंग शाखाओं मे जारी राज्य स्तरीय वरीयता सूची में राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, बाड़मेर की मैकेनिकल एवं केमिकल इंजीनियरिंग शाखाओं के विद्यार्थियों ने अपना स्थान बनाने मे सफलता हासिल की।

राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय प्राचार्य ने बताया कि मैकेनिकल इंजीनियरिंग मे छात्र हरखाराम ने पूरे राजस्थान मे छठी वरीयता हासिल की तथा केमिकल इंजीनियरिंग में 3 विद्यार्थी टॉप 10 में अपना स्थान बनाने मे कामयाब रहे जिसमें देवेश सैनी ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि अंकुश सोनी तृतीय स्थान पर तथा अजय कुमार शर्मा पांचवे स्थान पर रहे है। महाविद्यालय की इस उपलब्धि से विद्यार्थियों एवं शिक्षकों में खुशी की लहर है। विभागाध्यक्ष मैकेनिकल संजय शर्मा ने बताया कि पूरे राजस्थान मे विद्यार्थियों द्वारा वरीयता सूची में सफलता हासिल करना राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, बाड़मेर के लिए गौरव की बात है। विभागाध्यक्ष केमिकल शैलेंद्र सैनी ने विद्यार्थियों से अपनी मेहनत एवं लगन से हर परीक्षा मे इसी तरह मेहनत करते रहने की शुभकामना दी। इस परिणाम पर संस्थान के प्राचार्य अंशु सहगल ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को बधाई दी। कार्यालयाध्यक्ष कमल पँवार ने भी बधाई देते हुये सभी विद्यार्थियों को भविष्य मे ज्यादा से ज्यादा मेहनत कर मेरिट मे आने के लिए प्रोत्साहित किया।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...