सोमवार, 14 फ़रवरी 2022

ग्राहक जागरूकता को वित्तीय साक्षरता सप्ताह प्रारम्भ

बाड़मेर, 14 फरवरी। भारतीय रिजर्व बैंक 14 से 18 फरवरी के दौरान देश भर में वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2022 आयोजित कर रहा है, जिसका विषय “डिजिटल चुनो, सुरक्षा के साथ” ¼GO DIGITAL GO SECURE½ है, जो वित्तीय शिक्षा के लिए राष्ट्रीय रणनीति 2020-2025 के उदेश्यों में से एक है। यह एक अखिल भारतीय जागरूकता कार्यक्रम है, जिसका उदेश्य डिजिटल लेन देन की सुविधा, डिजिटल लेन देन की सुरक्षा और ग्राहको की सुरक्षा जैसे विषयों के बारे में जागरूकता पैदा करना है। वित्तीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन हर वर्ष देश भर में बैंकों और जनता के बीच सम्पर्क बनाने और वित्तीय साक्षरता के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए किया जाता है।

जिला अगर्णी बैंक प्रबन्धक गिरधारी लाल ने बताया कि वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2022 का उद्घाटन राजस्थान में सोमवार को जयपुर में सुश्री लमनेईचोंग चोंगलोई, महाप्रबन्धक एवं कार्यालय प्रभारी, भारतीय रिजर्व बैंक जयपुर द्वारा किया गया। इसी कड़ी में बाड़मेर जिले में भी जनता को डिजिटल चुनो सुरक्षा के साथ ¼GO DIGITAL GO SECURE½ वित्तीय साक्षरता के बारे प्रतिदिन कैम्प आयोजित कर जनता को जागरूक किया जाएगा तथा सोमवार को राजकीय महाविधालय शिव, राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय शिव एवं महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विधालय शिव में केम्प आयोजित कर विध्यार्थियों को डिजिटल चुनो, सुरक्षा के साथ के बारे मै जागरूक किया गया।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...