सोमवार, 14 फ़रवरी 2022

केन्द्रीय अध्ययन दल गुरुवार को सूखा प्रभावित इलाकों का जायजा लेगा

बाड़मेर, 14 फरवरी। अंतर मंत्रालयिक केन्द्रीय अध्यययन दल गुरूवार 17 फरवरी को बाड़मेर प्रवास के दौरान सूखे से प्रभावित इलाकों का दौरा कर सूखे की स्थिति का जायजा लेगा।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि सूखे से प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिए भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव रितेश चौहान के नेतृत्व में केन्द्रीय अध्ययन दल बुधवार 16 फरवरी को सायं 5 बजे जैसलमेर से प्रस्थान कर बाड़मेर पहुंचेगा। सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के पश्चात् गुरूवार 17 फरवरी को जिला मुख्यालय पर कांफ्रेन्स हॉल में प्रातः 9 बजे केन्द्रीय अध्ययन दल के साथ जिला कलक्टर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जाकर सूखे की स्थिति से अवगत कराया जाएगा। संबंधित विभागीय अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित सम्पूर्ण सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। उन्होने बताया कि इसके पश्चात् केन्द्रीय अध्ययन दल जिले के अभावग्रस्त गावों का दौरा कर सूखे की स्थिति का जायजा लेगा।
उन्होने बताया कि केन्द्रीय अध्ययन दल 17 फरवरी को जिले के अभावग्रस्त गावों का दौरा करने के बाद सायं 5 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान करेगा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...