बुधवार, 2 फ़रवरी 2022

सम्भागीय आयुक्त ने योजनाओं की वर्चुअल समीक्षा की

 जिला कलक्टर ने क्रिन्यायवन से कराया अवगत

कोविड वेक्सिनेशन के डबल डोज को प्राथमिकता
बाड़मेर, 02 फरवरी। सम्भागीय आयुक्त एवं जिले के प्रभारी सचिव डॉ. राजेश शर्मा ने विडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जिला कलक्टर एवं विभागीय अधिकारियों के साथ सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति समीक्षा की तथा समय पर उपलब्धि अर्जित करने के निर्देश दिए।
सम्भागीय आयुक्त डॉ. शर्मा ने जल जीवन मिशन, कोविड टीकाकरण तथा कोरोना के शिकार लोगों को सहायता की प्रगति की समीक्षा की।
       जिले के प्रभारी सचिव ने जीवन मिशन की प्रगति, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की प्रगति की विस्तार से चर्चा की एवं जिनमें भी प्रगति कम रही, उनमें विशेष प्रयास कर प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कोविड की तीसरी लहर को देखते हुए डबल डोज टीकाकरण के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने इस दौरान जिले में विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन में जिले के 2452 गांवों में से सभी के विलेज एक्शन प्लान बनाए जा चुके है तथा 85 फीसदी गांवों को मेजर प्रोजेक्ट से ही लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान भी प्रभावी ढंग से चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अच्छी प्रगति हुई है, वहीं कोविड वेक्सीनेशन के तहत टीकाकरण एवं बच्चों के 15 से 17 वर्ष का टीकाकरण प्रभावी ढंग से करवाया जा रहा है।
  इस मौके पर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने पुलिस थानों में सीसी कैमरे लगाने के बारे में जानकारी दी।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, अधीक्षण अभियंता भरत सिंह चौधरी, उप निदेशक, आई सी डी एस प्रह्लाद सिंह राजपुरोहित मौजूद रहे।
-0-






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...