सोमवार, 7 फ़रवरी 2022

राजकीय कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण

उपस्थिति पंजिकाओं की जॉच, 18 अधिकारी एवं 51कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए

बाड़मेर, 07 फरवरी। प्रमुख शासन सचिव, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग श्री अश्विनी भगत के निर्देशानुसार प्रशासनिक सुधार विभाग के शासन उप सचिव भंवरसिंह सौलंकी के नेतृत्व में राज्य स्तरीय निरीक्षण दल के सदस्य सहायक शासन सचिव के.के. मंगल, सहायक अनुभागधिकारी शिव कुमार सैनी, सहायक अनुभागाधिकारी विष्णुदत शर्मा एवं सहायक अनुभागाधिकारी मो. वकील     द्वारा सोमवार प्रातः 9.40 से 10.00 तक जिला मुख्यालय पर स्थित विभिन्न राजकीय कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
शासन उप सचिव एवं अतिरिक्त निदेशक (निरीक्षण) भंवरसिंह सौलंकी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जिला मुख्यालय स्तर पर अवस्थित कार्यालयों की संधारित 78 उपस्थिति पंजिकाएं मौके पर ही जब्त की गई। उक्त कार्यालयों के कुल 142 राजपत्रित मे से 18 अधिकारी एवं 633 अराजपत्रित में से 51 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। प्रतिशत की दृष्टि से 7.8 प्रतिशत राजपत्रित अधिकारी एवं 12.41 प्रतिशत कर्मचारी अनुपस्थित मिले, जिनके विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की रिपोर्ट उच्च स्तर पर प्रस्तुत की जायेगी।
उन्होने बताया कि कार्यालयों में बकाया विधान सभा प्रश्न, सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज परिवाद, शिकायतों के निस्तारण, आर.टी.आई. के लम्बित प्रकरणों की जानकारी भी निरीक्षण दल द्वारा ली जाएगी, जिससे विभागों द्वारा कृत कार्यवाही की गुणवता का परीक्षण हो सकें।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...