मंगलवार, 4 जनवरी 2022

जिला कलक्टर ने किया महिला सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ

आर्थिक मजबूती से ही होगा महिला सशक्तिकरण

बाड़मेर, 04 जनवरी। जिला कलक्टर लोक बंधु ने मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक आरसेटी बाड़मेर द्वारा संचालित 30 दिवसीय महिला सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने सिलाई प्रशिक्षण में भाग ले रही महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे लग्न और मेहनत से सिलाई कार्य की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करे। उन्होने कहा कि वे प्रशिक्षण के दौरान सिलाई कार्य से संबंधी सम्पूर्ण बारीकियों से भली भांति वाकिफ होवें। साथ ही मार्केटिंग, उद्यमिता विकास, वितीय समावेशन, कार्य की गुणवता के साथ प्रशिक्षण के बाद रोजगार शुरू करने संबंधी सम्पूर्ण जानकारी भी प्राप्त करें।
इस दौरान जिला कलक्टर ने भारतीय स्टेट बैंक द्वारा संचालित आरसेटी द्वारा किए जा रहे कार्यो के बारे में जानकारी ली तथा इंसिट्युट पर लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होने आरसेटी की वार्षिक कार्ययोजना, प्रगति, सफलता दर, बैंक लोन के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं आरसेटी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं एवं बेरोजगारों हेतु किए जा रहे कार्यो की सराहना की तथा वार्षिक ग्रेडिंग प्रक्रिया के दौरान लगातार ‘‘ाा‘‘ ग्रेडिंग प्राप्त करने पर शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर नाबार्ड के जिला विकास अधिकारी डॉ. दिनेश प्रजापत द्वारा नाबार्ड द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी कराई तथा आरसेटी द्वारा नाबार्ड के साथ मिलकर किए जा रहे कार्यो से अवगत कराया। वहीं जिला अग्रणी बैंक अधिकारी गिरधारी लाल द्वारा बैंकिंग संबंधी जानकारी कराई गई। कार्यक्रम का संचालन गोतम पन्नू एवं नरेन्द्र शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर रामेश्वरी देवी, श्रीमति चन्द्रा एवं भास्कर सोनी, प्रमोद कुमार उपस्थित रहें।
-0-







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...