मंगलवार, 4 जनवरी 2022

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान, धोरीमना में चार जगह लिए खाद्य पदार्थों के सैंपल

बाड़मेर, 04 जनवरी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की महत्वकांक्षी योजना शुद्ध के लिए युद्ध का आगाज नए वर्ष से किया गया। खाद्य पदार्थो में मिलावट को रोकने के लिये चलाये जा रहे इस अभियान के तहत जिला प्रशासन, पुलिस एवं चिकित्सा विभाग निरंतर कार्रवाई का अंजाम दे रहा है।

मंगलवार को इस कड़ी में धोरीमना में उपखंड अधिकारी के निर्देशानुसार तहसीलदार भागीरथ विश्नोई तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी भूराराम गोदारा ने मार्केट में कार्रवाई कर चार खाद्य पदार्थो के नमूने लिए। टीम का बाजार में प्रवेश होते ही बाजार पूरी तरह से बंद हो गया तथा व्यापारी इधर-उधर भागते नजर आए। कार्रवाई के दौरान मैसर्स जनता जोधपुर मिष्ठान से मिठाई का नमूना लिया तथा विमल ट्रेडिंग कंपनी से दो घी के एवं एक खुली मिर्ची पाउडर का नमूना जांच हेतु लिया गया। उपखंड अधिकारी ने बताया कि इस प्रकार कार्रवाई संपूर्ण जिले में लगातार हो रही है तथा यह कार्रवाई 31 मार्च 22 तक अभियान के तहत जारी रहेगी।
-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...