मंगलवार, 4 जनवरी 2022

सम्भागीय आयुक्त ने वीसी के माध्यम से योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की

जिला कलक्टर एवं विभागीय अधिकारियों से की चर्चा, दिए निर्देश

कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए चिकित्सा उपचार के पुख्ता प्रबन्ध करने के दिए निर्देश
बाड़मेर, 04 जनवरी। सम्भागीय आयुक्त एवं जिले के प्रभारी सचिव डॉ. राजेश शर्मा ने विडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जिला कलक्टर एवं विभागीय अधिकारियों के साथ सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति समीक्षा की तथा समय पर उपलब्धि अर्जित करने के निर्देश दिए।
सम्भागीय आयुक्त डॉ. शर्मा ने विडियों कॉन्फ्रेसिंग के दौरान राजस्थान सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों एवं निस्तारित प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा, इन्वेस्टमेंट समिट-2022 की तैयारी, प्रशासन गांवों के संग व शहरों के संग अभियान में लम्बित पटट्ों के निस्तारण, मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं एवं बजट घोषणाओं की प्रगति, मुख्यमंत्री कन्यादान/हथलेवा योजना की प्रगति, वन विभाग की भूमि के राजस्व रिकॉर्ड में अमल-दरामद की प्रगति, जल जीवन मिशन की प्रगति, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की प्रगति, इन्दिरा रसोई योजना के संचालन की प्रगति की विस्तार से चर्चा की एवं जिनमें भी प्रगति कम रही, उनमें विशेष प्रयास कर प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कोविड की तीसरी सम्भावित लहर को देखते हुए चिकित्सा के पुख्ता प्रबन्ध प्राथमिक तौर पर करने के निर्देश दिए। साथ ही बाहर से आने वाले लोगों के सेंपल जांच की प्रभावी कार्यवाही करने पर विशेष बल दिया।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने वीसी के दौरान जिले में सम्पर्क पोर्टल समेेत विभिन्न योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया। उन्होंने इन्वेस्टमेंट समिट-2022 के लिए की गई तैयारी से अवगत कराया एवं बताया कि प्रशासन के प्रयासों से अच्छे इन्वेस्टमेंट जिले में होने की सम्भावना है। उन्होंने बताया कि जिले में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान भी प्रभावी ढंग से चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अच्छी प्रगति हुई है, वहीं कोविड वेक्सीनेशन के तहत 15 से 17 वर्ष के युवाओं का टीकाकरण प्रभावी ढंग से करवाया जा रहा है। इसके साथ ही कोरोना लहर को देखते हुए जिला अस्पताल के साथ ही अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपचार के पुख्ता प्रबन्ध है।
विडियों कांफ्रेंस में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...