शुक्रवार, 21 जनवरी 2022

राष्ट्रीय मतदाता दिवस मंगलवार को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बीएलओ होंगे सम्मानित

बाड़मेर, 21 जनवरी। बारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में जिला स्तरीय कार्यक्रम 25 जनवरी को दोपहर 3 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में वीसी के माध्यम से आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जिले के समस्त ईआरओ एवं एईआरओ कार्यालयों को भी जोड़ा जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) लोक बंधु ने बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस निर्वाचन विभाग द्वारा प्रदत्त थीम- ‘‘चुनावों को समावेशी, सुगम एवं सहभागी बनाना‘‘ के साथ न्यूनतम सहभागियों की उपस्थिति में ऑनलाईन मोड पर आयोजित किया जाएगा। उन्होने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार कार्यक्रम के दौरान विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता दिनांक 01-01-2022 के क्रम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बीएलओ, सुपरवाईजर्स को जिला स्तर एवं ईआरओ स्तर पर प्रमाण पत्र मय स्मृति चिन्ह प्रदत्त करते हुए सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त विभिन्न कार्यालयों में निर्वाचन संबंधी कार्य एवं मतदाता जागरूकता अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कार्मिको, सहभागियों को भी मतदाता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। उक्त अधिकारियों, कार्मिकों एवं सहभागियों को कोविड-19 गाईडलाईन की अनुपालना करते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर निर्धारित स्थान पर समय से पूर्व उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
ये होंगे सम्मानित
बी.एल.ओ
12 वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में बीएलओ पप्पूराम, करनाराम, दीपक कुमार, छुगसिंह, सांगाराम जिंगर, श्रवण कुमार, पुरूषोतम इन्दा, पृथ्वीसिंह, पवन कुमार, नरेश कुमार, अशोक सुथार, हनुमानराम सियाग, ओमप्रकाश, खेताराम, गेमरसिंह राजपुरोहित, हरिसिंह, बंशीलाल विश्नोई, गिरधारीराम, विशनाराम खोरवाल, बाबुराम, जेठाराम, शैतानसिंह, प्रवीण बागमलानी एवं गिरधारीराम ।
सुपरवाईजर्स
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले सुपरवाईजर्स गणेश कुमार, हाकमकुमार गोयल, देवेन्द्र गिरी, अरविन्द राठी, रूगसिंह परिहार, प्रेमाराम, भंवरलाल, शंकरलाल, हनुमानराम चौधरी, बाबुलाल शर्मा, मूलाराम, बुधाराम जोगाराम सोनी एवं हनुमानराम।
कार्मिक
निर्वाचन संबंधित उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिक रिकमसिंह, जितेन्द्र रामावत, पुरखाराम, चन्द्रशेखर, शिवचरण मीणा, जगाराम, गणपत लाल, राजेन्द्र चौधरी, विरधाराम, मूलसिंह, गेनाराम चौधरी एवं मुकेश पंवार।
संस्थान
निर्वाचन साक्षरता क्लब के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्थानों राजकीय पीजी महाविद्यालय बाडमेर के नोडल ईएलसी चन्द्रप्रकाश घारू एवं राजकीय महिला महाविद्यालय बाडमेर के नोडल ईएलसी मुकेश पचौरी।
सहभागी
मतदाता जागरूकता अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सहभागी दीपसिंह भाटी, खुशााल चौधरी एवं निकिता गोदारा।
उक्त सूची के अतिरिक्त प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (ईआरओ बाड़मेर को छोड़कर) से 10-10 बीएलओ को जिला निर्वाचन अधिकारी बाड़मेर द्वारा प्रमाण पत्र देकर ईआरओ स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों (एसडीएम) को निर्देशित किया गया है कि वे उक्त सूची के अतिरिक्त ईआरओ स्तर से 5-5 सुपरवाईजर्स, ईआरओ एवं एईआरओ स्तर से 2-2 कार्मिको तथा ईआरओ स्तर से 2-2 संस्थानों का चयन कर मतदाता दिवस के अवसर पर उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित करेंगे।
समस्त निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे ईआरओ स्तर पर न्यूनतम सहभागियों की उपस्थिति में कार्यक्रम को समारोह पूर्वक आयोजित करते हुए निम्नांकित बीएलओ को जिला निर्वाचन अधिकारी बाड़मेर द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र के साथ ईआरओ स्तर से स्मृति चिन्ह प्रदत्त करते हुए सम्मानित करेंगे- सताराम, देवीलाल, हाकमचन्द, मनोज कुमार, किसनाराम, रामाराम, ताराचन्द, दरिया खान, बाबुलाल सोलंकी, सांवल सिंह, कैलाश कुमार, करनाराम, उत्तम परिहार, धनाराम सारण, संजय कुमार, सांवल दान, शैतान सिंह, गोधुराम, जफर हुसैन, राणाराम, मीठालाल, गणपतसिंह भाटी, मदनलाल माली, जीवाराम, घमण्डाराम, मेघराज खत्री, मेहबूब खान, हनुमानराम, हरिनारायण, ताजाराम, छगनाराम, नारायण राम, जेठाराम, जितेन्द्रसिंह, मोहनसिंह, शंकरलाल रावल, भूपसिंह, मुकेश सैन, गणेशाराम, पर्बतसिंह, मनोज विश्नोई, रायमल चौधरी, लालचन्द हुडा, जालाराम, बाबुलाल, सुनिल कुमार, महेन्द्र कुमार, भगवानाराम विश्नोई, राउराम चौधरी, पोकर राम, कंवर सिंह, कानाराम, निम्बराज डूडी, लीलाराम, भंवरलाल, अमृतलाल, रामलाल, मुकनाराम, सद्ीक खान एवं सरूपाराम।  
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...