मंगलवार, 7 दिसंबर 2021

जिला कलक्टर ने युद्ध विरांगनाओं को शॉल ओढाकर किया सम्मानित

 सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया

बाड़मेर, 07 दिसम्बर। मंगलवार 7 दिसम्बर को सशस्त्र झण्डा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई को झण्डा लगाकर समारोह का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु द्वारा युद्ध विरांगनाओं एवं शहीदों के परिजनों को शॉल ओढाकर सम्मानित किया।
जिला सैनिक कल्याण संगठक भीयाराम जाणी ने बताया कि यह दिवस युद्ध में शहीद सैनिक, निःशक्त सैनिक एवं सेवानिवृत सैनिकों तथा वीरागनाओं के कल्याणार्थ जन सहयोग से धन एकत्र करने के लिये मनाया जाता है तथा इससे युद्धवीरों व उनके परिवारों की मदद की जाती है। उन्हांेने बताया कि सैनिक कल्याण विभाग जयपुर की ओर से बाड़मेर कार्यालय को 4.00 लाख रूपये एकत्रित करने का लक्ष्य दिया गया है। विभिन्न शिक्षण संस्थाओं एवं सरकारी विभागों में स्टीकर एवं पताका भिजवाए गए है। इनकी न्यूनतम कीमत क्रमशः 10 रूपये एवं 125 रूपये निर्धारित की गई है।
जिला सैनिक कल्याण संगठक भीयाराम जाणी ने सभी कार्मिकों, स्वयं सेवी संस्थाओं एवं आमजन से इन रणबाकुरों के प्रति कृतज्ञता दर्शाते हुए इस दिवस पर मुक्त हस्त से अधिक से अधिक योगदान करने की अपील की है। उन्होने बताया कि एकत्रित राशि 05 जनवरी, 2022 तक जिला सैनिक कल्याण अधिकारी बाड़मेर के नाम बैंकर चैक/डीडी/चैक द्वारा जिला सैनिक कल्याण कार्यालय इन्द्रा कॉलोनी बाड़मेर पिन-344001 को भिजवाकर मोबाइल नम्बर 9950601603 पर सूचित करें।
-0-









कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...