मंगलवार, 7 दिसंबर 2021

कई वर्षो के अंधेरे के बाद शिविर में मिले निःशुल्क विद्युत कनेक्शन

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 07 दिसम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान धोरीमना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बूल में आयोजित शिविर के दौरान दो परिवारों को निःशुल्क घरेलू विद्युत देकर लाभान्वित किया गया।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी धोरीमना लाखाराम ने बताया कि बूल ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान बीपीएल आसूराम पुत्र खूमाराम मेघवाल एवं किशनाराम पुत्र भारमलराम विश्नोई निवासी बूल को हाथों हाथ निःशुल्क घरेलू विद्युत कनेक्शन, मीटर एवं सर्विस लाईन दी गई। इन दोनों परिवारों को कई वर्षाे के अंधेरे के बाद शिविर में निःशुाल्क कनेक्शन मिलने से उजाला हो गया। हाथो हाथ निःशुल्क विद्युत कनेक्शन मिलने पर इन दोनों परिवारों ने प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कहा कि आज हमारा काम हुआ हम खुशे है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...