मंगलवार, 7 दिसंबर 2021

बाड़मेर विधायक ने किया कपूरडी शिविर का औचक निरीक्षण

 भादरेस में जैन का जनभागीदारी का आव्हान

बाड़मेर, 7 दिसम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के अंतर्गत बाड़मेर पंचायत समिति के भादरेस में आयोजित शिविर में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने शिरकत कर जन भागीदारी का आह्वान करते हुए सरकार के प्रयोजन को साकार करने को कहा।
  अभियान के तहत मंगलवार को बाड़मेर पंचायत समिति की भादरेस तथा बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति की कपूरडी में आयोजित शिविर का विधायक जैन ने निरीक्षण कर मौके पर किए जाने वाले कार्यों का जायजा लिया। शिविर में विधायक जैन ने सभी विभागों की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की एव समस्त कर्मचारियों से आग्रह किया कि आमजन की समस्या की निस्तारण शिविर में ही करे।
शिविर प्रभारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि भादरेश पंचायत में आबादी भूमि में निवासरत निवासियों को 165 पट्टे वितरित किये गए। उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना से जुड़ने की अपील भी की। इसके अलावा ऐसे खाद्य सुरक्षा में शामिल सदस्य जिन्होंने जन आधार नामांकन नही करवाया उनसे आग्रह किया कि सरकार की मंशा है कि समस्त लाभ जन आधार कार्ड से वितरित हो उसी मंशानुरूप सभी अपना जन आधार नामांकन भी करवाये ताकि सरकारी लाभ से वंचित न हो
-0-







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...