शनिवार, 4 दिसंबर 2021

जिला कलक्टर ने किया शिविरों का सघन निरीक्षण

 प्रशासन गांवों के संग अभियान

माड़पुरा बरवाला में दिया बेटी बचाओ-बेटी पढाओं का संदेश
बाड़मेर, 04 दिसम्बर। जिला कलक्टर लोक बंधु ने शनिवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बायतु पंचायत समिति की माड़पुरा बरवाला एवं बालोतरा पंचायत समिति की कनाना ग्राम पंचायत में आयोजित शिविरों का सघन निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों को आमजन से जुड़े विभिन्न कार्यो की त्वरित सुनवाई कर मौके पर ही पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।  
जिला कलक्टर लोकबंधु ने शिविरों में उपस्थित 22 विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों से काउंटर पर जाकर विभागीय योजनाओ की प्रगति रिपोर्ट की गहनता से समीक्षा की तथा विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन की समस्या का शिविर में ही निस्तारण करने में तत्परता दिखाएं। उन्होने राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कर योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होने लाभार्थियों को पट्टों समेत विभिन्न स्वीकृतियों का वितरण भी किया।
बेटी बचाओ-बेटी पढाओं का संदेश
बायतु पंचायत समिति की माड़पुरा बरवाला ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में नन्ही बालिका विमला के जन्म दिन के अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने बालिका के हाथो केक कटवाकर उसे जन्मदिन की शुभकामनाएं दी तथा अपने हाथों से केक भी खिलाया। इस दौरान उन्होने उपहार भेट कर आमजन को बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं का सन्देश दिया। उन्होने आम जन से बेटियों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखने तथा उन्हें आवश्यक रूप से विद्यालय भेज कर शिक्षा दिलाने को कहा। इस दौरान बायतु प्रधान सिमरथाराम, शिविर प्रभारी जगदीशसिंह आंशिया समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...