शनिवार, 4 दिसंबर 2021

प्रशासन गांवो के संग अभियान शिविर खानियानी अजजा परिवार ने शिक्षा के लिए की पांच बीघा भूमि समर्पित

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 4 दिसंबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत गडरारोड के खानियानी शिविर में शुभानियों भीलों की ढाणी, रेडाणा के शुभाणी भील परिवार ने 5 बीघा भूमि विद्यालय के लिए समर्पित कर मिशाल पेश की।
गडरारोड उपखण्ड अधिकारी एवं शिविर प्रभारी मीनू वर्मा ने बताया कि उक्त शिविर में शुभाणी भील परिवार निवासी शुभानियो भीलो की ढाणी, रेडाणा तहसील गडरारोड़ ने शिविर में उपस्थित होकर निवेदन किया कि उक्त ढाणी में पूर्व में वर्ष 1979 में राजकीय प्राथमिक विद्यालय स्वीकृत हुई थी, जो सरकारी आवंटन योग्य भूमि नही होने के कारण खातेदारी भूमि में निर्मित कर दी। उक्त खातेदारी भूमि के समस्त खातेदार सहमत नहीं होने के कारण समर्पण नही हो पा रहा है। उक्त का समाधान करने का निवेदन किया। शिविर प्रभारी द्वारा उपस्थित काश्तकारों को बुलवाकर खातेदारी भूमि विद्यालय हेतु समर्पण करने हेतु सभी को समझाइस कर राजी किया। प्रशासन गांवो के संग अभियान शिविर होने के कारण सम्बंधित समस्त अधिकारी, कर्मचारी तथा मौजिज लोगो के उपस्थित होने के कारण तत्काल  सम्बंधित खातेदारों को समझा बुझाकर आवश्यक दस्तावेज तैयार कर तत्काल खातेदारी भूमि विद्यालय निर्माण हेतु सरकार हित मे समर्पण करवाई। इस मौके पर सम्बंधित खातेदार प्रागाराम, धीराराम, महेंद्राराम, खेताराम, मोटूराम, अमराराम, नेनुदेवी, हरियादेवी इत्यादि उपस्थित रहे।
शिक्षा हेतु 5 बीघा भूमि समर्पण कर मिशाल पेश करने पर सम्बंधित खातेदारों का शिविर प्रभारी मीनू वर्मा, तहसीलदार गडरारोड़ कुशलाराम, नायब तहसीलदार सोनाराम व उपस्थित कार्मिको, अधिकारियो, आमजन ने उक्त खातेदारो को आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया व सम्बंधित काश्तकारो द्वारा उनकी समस्या का तत्काल समाधान करने पर प्रभारी अधिकारी मीनू वर्मा व शिविर में उपस्थित अधिकारी कार्मिको का आभार जताया।
-0-



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...