शनिवार, 4 दिसंबर 2021

साईकिलें मिलने से बालिकाओं के लिए विद्यालय की राह हुई आसान

बाड़मेर, 4 दिसम्बर। शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जसाई की 40 बालिकाओं को निःशुल्क साईकिलों का वितरण किया गया। दूर दराज से आने वाली बालिकाओं के लिए विद्यालय की राह अब आसान होगी।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जसाई के प्रधानाचार्य तेजस कुमार हीराणी ने बताया कि बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए निःशुल्क साईकिल वितरण की योजना वरदान साबित हो रही है। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि गिरधरसिंह सोढ़ा एवं देवीसिंह सोढ़ा के मुख्य आतिथ्य में विद्यालय की 40 बालिकाओं को निःशुल्क साईकलों का वितरण किया गया। इस दौरान गिरधनसिंह सोढ़ा ने कहा कि साईकल वितरण से बालिकाओं को शिक्षा में बराबर भागीदारी के लिए विद्यालय आने जाने में आसानी होगी। इस दौरान दीपसिंह परिहार, शैतानसिंह, खुमाणसिंह, खेतसिंह, रतनलाल अहम्पा, रतन देवासी, जबरसिंह, भागीरथसिंह मेहचा एवं साईकिल वितरण प्रभारी किशनलाल बामणिया भी उपस्थित रहे।
-0-



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...