बुधवार, 14 जुलाई 2021

खरीफ की बुवाई के दौरान पर्याप्त खाद बीज की उपलब्धता हो- लोक बन्धु

 कृषि विकास समिति की बैठक

बाडमेर, 14 जुलाई। जिला स्तरीय कृषि विकास तथा बागवानी समिति की बैठक बुधवार को जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान जिला कलक्टर ने कृषि क्षेत्र में नवाचारों का प्रोत्साहन करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने 2021-22 की वार्षिक कार्ययोजना की विस्तार से बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होनें कृषकों के प्रशिक्षण, उन्नत कृषि का प्रचार-प्रसार करने तथा प्रदर्शन गतिविधियों को बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि क्षेत्र में नवाचार गतिविधियों को बढ़ाने के लिए कृषकों को अधिकाधिक प्रोत्साहित किया जाए। उन्होनें खरीफ के सीजन के दौरान उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा।
इस दौरान उन्होनें कृषि फसल बीमा योजना का अधिकाधिक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्हानेें कहा कि कृषि योग्य भूमि पर उत्पादन में वृद्वि के लिए कृषकों का मार्गदर्शन किया जाए तथा नवीन तकनीक एवं उर्वरक के बारे में जानकारी दी जाए। उन्होनें कहा कि टिड्डी हमले की आशंका के लिए सतर्कता बरते हुए पूर्व प्रबंध सुनिश्चित किए जाए।
इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, उप निदेशक कृषि विस्तार वीरेन्द्र सिंह सोलंकी, कृषि अधिकारी पदमसिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...