बुधवार, 14 जुलाई 2021

निर्वाचन प्रक्रिया में विशेष योग्यजनों की शत प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करे

 जिला स्तरीय कमेटी की बैठक सम्पन्न

बाड़मेर, 14 जुलाई। जिले के विशेष योग्यजनों की निर्वाचन प्रक्रिया में शत-प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बन्धु की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने विशेष योग्यजनों के लिए मतदान केन्द्रों पर रैम्प बनाने के निर्देश दिए। उन्होने पंचायत उप चुनाव के दौरान सभी मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा मतदान केन्द्रों पर विशेष योग्यजनों के लिए विशेष संकेतक लगाने को कहा। उन्होने कहा कि पात्र विशेष योग्यजन मतदाताओं का चिन्हीकरण कर उनका वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार कर पंजीयन कराना सुनिश्चित करें तथा इस संबंध मे विशेष शिविरों का आयोजन भी किया जाए।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मूलाराम चौधरी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज, विकलांग शिक्षण एवं कल्याण संस्थान के संरक्षक नरसींगराम जीनगर समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...