बुधवार, 14 जुलाई 2021

पाक विस्थापितों की समस्याओं का प्राथमिकता से होगा निराकरण

 जिला स्तरीय समिति की बैठक

बाड़मेर, 14 जुलाई। जिला कलक्टर लोक बन्धु ने जिले में निवासरत पाक विस्थापितों की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए है।
बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पाक विस्थापितों की समस्याओं के समाधान हेतु गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक में जिला कलक्टर ने पाक विस्थापितों की कॉलोनियों यथा दानजी की होदी, गेहॅू रोड, इन्दिरा कालोनी इत्यादि में बिजली, पानी, चिकित्सा समेत मूलभूत सुविधाओं का विकास करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि नागरिकता के संबंध में ऑफलाईन प्राप्त आवेदन पत्रों को ऑनलाईन किया जाए। साथ ही जिला मुख्यालय पर उनके लिए अलग से कॉलोनी बना कर नागरिकता प्राप्त पाक विस्थापितो को भूखण्ड आवंटन के निर्देश दिए एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून व अन्य सुविधाएं देने की हिदायत दी।
इस दौरान पाक विस्थापित नागरिकों के प्रतिनिधियों ने पाक विस्थापितों को भूखण्डों का आवंटन, आधार कार्ड बनाने में आ रही समस्याओं के बारे में अवगत कराया तथा समस्याओं के समाधान की मांग की। साथ ही उन्होने पासपोर्ट नवीनीकरण प्रक्रिया के सरलीकरण की बात कहीं।   बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी बीआई चन्दनदान बारहठ, पाक विस्थापित संघ के नरपतसिंह, सीमान्त जन संगठन के रामसिंह सोढ़ा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...