गुरुवार, 10 जून 2021

18 हादसों के पीड़ितों को सतरह लाख बीस हजार की आर्थिक सहायता

 मुख्यमंत्री सहायता कोष

बाड़मेर, 10 जून। विभिन्न दुर्घटनाओं में व्यक्तियों के घायल एवं मृत्यु हो जाने तथा उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से 18 व्यक्तियों को कुल सतरह लाख बीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा लोक बंधु ने बताया कि सेड़वा तहसील क्षेत्र में रामपुरा हाथला निवासी स्व. कालुराम पुत्र खरथाराम जाट, बाधा निवासी स्व. देवाराम पुत्र किशनाराम जाट, बायतु तहसील क्षेत्र में नया बाटाडू पटवार मंडल हरखाली निवासी स्व. चनणाराम पुत्र चेतनराम जाट, खोथों की ढाणी निवासी स्व. हनुमानराम पुत्र नगाराम जाट, शिव तहसील क्षेत्र में मतुजा निवासी स्व. साजनखान पुत्र भीखाखान मुसलमान, बीसूकला निवासी स्व. देवीसिंह पुत्र बाबूलाल राजपुरोहित, धोरीमन्ना तहसील क्षेत्र में मेघवालों का तला मांगता निवासी स्व. पपु कुमार पुत्र मिश्राराम मेघवाल, गुडामालानी तहसील क्षेत्र में लूणवा जागीर निवासी स्व. दिनेश कुमार पुत्र खुशालराम गर्ग, कुम्हारों का वास निवासी स्व. पीराखान पुत्र लखाना खान मोयला कुम्हार, सिवाना तहसील क्षेत्र में मेली निवासी स्व. चम्पालाल पुत्र उकाराम मेघवाल, बाड़मेर तहसील क्षेत्र में उगराराम डूडी नगर रोहिली निवासी स्व. दीनाराम उर्फ दिनेश पुत्र निम्बाराम मेघवाल, शिव भाखरी नांद निवासी स्व. चैनाराम पुत्र जगमालराम जाट, पचपदरा तहसील क्षेत्र में डऊकियों की ढाणी नवातला निवासी स्व. देवाराम पुत्र वेहनाराम जाट, साजियाली रूपजी राजाबेरी निवासी स्व. रूपाराम पुत्र कलाराम मेघवाल, भीमरलाई निवासी स्व. रामनाथ पुत्र चन्द्रनाथ जोगी, डऊकियों की ढाणी नवातला निवासी स्व. समदे खां पुत्र सुमान खां मुसलमान तथा सिणधरी तहसील क्षेत्र में सारणों की ढाणी भूंका भगतसिंह निवासी स्व. निम्बाराम पुत्र खेराजराम जाट की विभिन्न दुर्घटनाओं में मृत्यु हो जाने के कारण उनके परिवार जनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
उन्होने बताया कि इसी प्रकार बायतु तहसील क्षेत्र में धतरवालों का सरा निवासी देवाराम पुत्र मानाराम भील के सड़क दुर्घटना में घायल होने से उन्हें बीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...