गुरुवार, 10 जून 2021

कोरोना संक्रमण मे कमी के चलते एजेन्सी का अधिग्रहण निरस्त

बाड़मेर, 10 जून। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकोप की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए कोविड मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए अधिग्रहित सालासर गैस एजेन्सी पचपदरा का अधिग्रहण आदेश निरस्त किया गया है। साथ ही उक्त ऑक्सीजन प्लांट पर नियुक्त किए गए कार्मिकों को भी कार्यमुक्त कर अपने मूल पदों पर पदस्थापन के आदेश दिए गए है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि कोविड संक्रमण की दूसरी लहर से उत्पन्न परिस्थिति के मद्देनहर कोविड मरीजों को ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए पचपदरा स्थित सालासर गैस एजेनसी का अधिग्रहण ऑक्सीजन सिलेण्डरों की रिफलिंग एवं आपूर्ति के लिए किया गया था। उन्होनें बताया कि अधिग्रहण के समय उक्त फर्म के पस 5 टन लिक्विड ऑक्सीजन का स्टॉक था जो उन्हे सुपुर्द करते हुए अधिग्रहण आदेश निरस्त किया गया है।
उन्होनें बताया कि उक्त ऑक्सीजन प्लांट से सिलेण्डर भरवाने के लिए कार्मिकों की प्लांट पर राउण्ड द क्लॉक वार ड्यूटी लगाई गई थी, जिन्हे गुरूवार 10 जून को दोपहर बाद कार्यमुक्त कर अपनी उपस्थिति मूल पदस्थापन स्थान पर देने के लिए आदेशित किया गया है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...