गुरुवार, 2 दिसंबर 2021

जिला स्तरीय इन्वेस्टमेन्ट प्रमोशन समिट का आयोजन 5 जनवरी को

 राजस्थान इन्वेस्टर समिट 2022

बाड़मेर, 02 दिसम्बर। राजस्थान इन्वेस्टर समिट 2022 के तहत जिला स्तर पर निवेशकों को शामिल करने के लिए जिला स्तरीय इन्वेस्टमेन्ट प्रमोशन समिट का आयोजन जिले में 05 जनवरी, 2022 को किया जाएगा।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक ने बताया कि राजस्थान को व्यापार के अनुकूल और तेजी से विकसित हो रहे निवेश गन्तव्य के रूप में स्थापित करने एवं व्यापारिक निवेशकों को एक केन्द्रीत मंच प्रदान करने के लिए राज्य सरकार जयपुर प्रदर्शनी और सम्मेलन में 24 और 25 जनवरी को वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन, निवेश राजस्थान 2022 का आयोजन कर रही है। जिसकी शुरूआत के रूप में जिला स्तर पर निवेशकों को शामिल करने के लिए जिला स्तरीय इन्वेस्टमेन्ट प्रमोशन समिट का आयोजन जिले में 05 जनवरी, 2022 को किया जाएगा।
उन्होने बताया कि जिला कलक्टर लोक बंधु के निर्देशानुसार समिट में निवेश गन्तव्य के रूप में स्थापित करने हेतु एनआरआर, एनआरआई की भागीदारी भी सुनिश्चित की जा रही है तथा निवेश आमंत्रण हेतु इकाईयों, औद्योगिक संघों एवं उद्यमियों से सम्पर्क कर एमओयू, एलओआई, इनोग्रेशन, शिलान्यास हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि इच्छुक उद्यमी उक्त समिट में भाग लेने हेतु जिला उद्योग केन्द्र के दूरभाष नम्बर 02982-220320, 220619 एवं ई मेल आईडी dicbarmer@rajasthan.gov.in से पत्राचार तथा समिट नोडल अधिकारी एवं उद्योग प्रसार अधिकारी चण्डीदान चारण से मोबाइल नम्बर 9983135721 पर सम्पर्क कर सकते है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...